सेना दिवस पर राष्ट्रपति कोविंद, नायडू, पीएम मोदी और राजनाथ ने दी बधाई

नई दिल्ली : राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने 72वें सेना दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा ‘सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के सभी फौजी भाई-बहनों, युद्धवीरों और उनके परिवारों को बधाई। आप हमारे राष्ट्र के गौरव हैं और हमारी आजादी के रखवाले। आपकी सर्वोच्च त्याग भावना ने हमारी संप्रभुता की रक्षा की है, देश का गौरव बढ़ाया है और लोगों की सुरक्षा की है। जय हिन्द।’ उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा ‘सेना दिवस के अवसर पर समस्त सैन्य अधिकारियों, सैनिकों तथा भूतपूर्व सैनिकों के शौर्य, राष्ट्र निष्ठा और अनुशासित कर्तव्य परायणता का कृतज्ञ अभिनन्दन करता हूं। सैनिकों के परिजनों के त्याग और धैर्य को प्रणाम करता हूं।’ उन्होंने कहा कि देश की सेनाओं ने, न केवल देश की सीमाओं को निरापद किया है बल्कि आतंकवाद से देश को आंतरिक सुरक्षा भी प्रदान की है। राष्ट्रीय आपदा के समय बचाव कार्यों में आपकी सहायता से प्रभावित लोगों के लिए बड़ी राहत मिली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा ‘भारत की सेना मां भारती की आन-बान और शान है। सेना दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं।’ वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी सेना दिवस पर सभी बहादुर भारतीय सेना के जवानों को सलाम करते हुए उन्हें बधाई दी है। सिंह ने ट्वीट कर कहा ‘भारत की सुरक्षित जगह बनाने के लिए सेना के जवानों को सलाम करता हूं और उनकी अदम्य भावना, वीरता और बलिदान को गर्व के साथ याद करता हूं।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com