नई दिल्ली : अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ और दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ 10 जनवरी को रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला लेकिन कमाई के मामले में ‘तानाजी’ ने ‘छपाक’ को काफी पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं, वर्किंग डेज पर भी ‘तानाजी’ की कमाई पर असर नहीं पड़ रहा है। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बुधवार को 15-16 करोड़ की कमाई की है। तो इस हिसाब से फिल्म ने 6 दिन में 106.96 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं ‘छपाक’ की बात करें तो फिल्म ने बुधवार को 2-2.5 करोड़ की कमाई की है तो फिल्म के 6 दिन का कलेक्शन 26.17 है। ऐसी रिपोर्ट्स है कि ‘छपाक’ को बड़े मल्टीप्लेक्स में ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। फिल्म ने लोहरी पर दिल्ली और चंडीगढ़ पर ज्यादा कमाई नहीं की।
बचा दें कि दीपिका के जेएनयू जाने जाने पर मेघना गुलजार ने अपना रिएक्शन दिया था। मेघना ने कहा था, ‘हमें निजी और पेशेवर जीवन को अलग करने में सक्षम होना चाहिए। कोई अपनी निजी जिंदगी में क्या करता है और पेशेवर की तरह फिल्म में क्या करता है, उसे अलग-अलग देखना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘जब वे निजी और पेशेवर पहलुओं को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं और अगर कोई इस नजरिए में हल्का बदलाव कर यह देखता है कि आखिर हमने क्यों फिल्म बनाई, जिसे हम केंद्र में लाना चाहते हैं.. मेरा मानना है कि वह महत्वपूर्ण है।’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal