फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज कितनी हो गई कीमत

लगातार दो दिन तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं करने के बाद तेल कंपनियों ने तीसरे दिन कीमतें बढ़ा दी हैं. गुरुवार को महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है.फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज कितनी हो गई कीमत

गुरुवार को महानगरों में पेट्रोल की कीमतें 11 से 15 पैसे की दर से बढ़ी हैं. दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे बढ़कर 76.43 के स्तर पर मिल रहा है. कोलकाता में यह 79.33 रुपये और मुंबई में 83.87 रुपये का प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं, चेन्नई की बात करें तो यहां आपको 79.39 प्रति लीटर  चुकाने पड़ रहे हैं.

वहीं, डीजल की बात करें तो दिल्ली में एक लीटर के लिए आपको 67.93 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. बुधवार को यह 67.82 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ था. कोलकाता में डीजल 70.69, मुंबई में 72.12 और चेन्नई में 71.74 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है.

बता दें कि पिछले दो दिनों के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. इसी बीच, कच्चे तेल की कीमतों में आ रही नरमी भी थम गई है. बुधवार को ब्रेंट क्रूड की कीमत में 0.2 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.

इस बढ़ोत्तरी के साथ यह 72.56 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. वहीं, डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 0.3 फीसदी बढ़ी है. इस बढ़ोत्तरी के साथ यह 67.86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com