अमेजन पर दिए मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला गया, सरकार हर तरह के निवेश का स्‍वागत करती है

केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि अमेजन पर दिए उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया है। उन्‍होंने कहा कि नियम-कानून के तहत सभी निवेश का सरकार स्‍वागत करती है। गोयल ने कहा कि ऐसे निवेश से छोटे कारोबारियों के लिए अनुचित प्रतिस्‍पर्धा उत्‍पन्‍न नहीं होनी चाहिए।

संवाददाताओं ने जब अमेजन पर दिए बयान पर उनकी टिप्‍पणी जाननी चा‍ही तो पीयूष गोयल ने कहा, ‘हम हर तरह के निवेश का स्‍वागत करते हैं। लेकिन अगर किसी निवेश की बुनियाद कानून का उल्‍लंघन करती है तो फिर उसके लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। कुछ लोग सोचते हैं कि मैंने अमेजन को लेकर निगेटिव कहा है। अगर आप मेरे बयान का परिप्रेक्ष्‍य देखें तो मैंने कहा है कि निवेश नियम और कानून के तहत आने चाहिए।’

Twitter पर छबि देखें

गुरुवार को रायसीना डायलॉग 2020 में गोयल ने कहा था कि देश में एक अरब डॉलर का निवेश कर अमेजन कोई एहसान नहीं कर रही है। उन्‍होंने कहा था, ‘अमेजन एक अरब डॉलर निवेश कर सकती है, लेकिन यदि उन्हें अरबों का घाटा हो रहा है, तो वे उस अरब डॉलर का इंतजाम भी कर रहे होंगे। इसीलिए ऐसा नहीं है कि अमेजन एक अरब डॉलर का निवेश कर भारत पर कोई एहसान कर रही है।’

बुधवार को अमेजन के संस्‍थापक जेफ बेजोस ने भारत में एक अरब डॉलर यानी लगभग 7,092 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com