तीन राजधानी गठन के खिलाफ प्रदर्शन में किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर बुलाया गया बंद

आंध्र प्रदेश के राजधानी क्षेत्र में अमरावती जॉइंट ऐक्शन कमिटी ने बंद बुलाया है। यह बंद तीन राजधानी गठन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के खिलाफ बुलाया गया है। सभी 29 गांव इस बंद में हिस्सा ले रहे हैं। बता दें कि सोमवार देर रात को आंध्र विधानसभा में जगनमोहन रेड्डी सरकार की तरफ से तीन राजधानी गठन को लेकर विधेयक पास हो गया। राज्य में इसे लेकर काफी विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

आंध्र प्रदेश सरकार के अनुसार विधेयक में सभी क्षेत्रों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अमरावती को विधायी राजधानी, विशाखापत्तनम को कार्यकारी राजधानी और कुर्नूल को न्यायिक राजधानी बनाने का का प्रस्ताव है।मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने कहा ‘उन्हें अमरावती से कोई दिक्कत नहीं है। राज्य को विकास और कल्याणकारी कार्यक्रमों की आवश्यकता है। अकेले राजधानी पर लाखों – करोड़ों खर्च करना संभव नहीं है। मैंने सभी जातियों के समर्थन से 151 सीटें जीतीं, मेरे लिए सभी बराबर हैं। मैं सभी क्षेत्रों का विकास चाहता हूं।’

चंद्रबाबू नायडू हिरासत से रिहा

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को हिरासत से रिहा कर दिया गया है। उन्हें राज्य विधानसभा के बाहर हिरासत में लिया गया था। बाद में उन्हें मंगलगिरी शहर में छोड़ दिया गया। सोमवार रात को पार्टी के 17 विधायकों को सदन से निलंबित किए जाने के बाद अमरावती में राज्य विधानसभा के बाहर नायडू सीढ़ियों पर बैठ गए थे। नायडू को पुलिस ने हिरासत में लिया। उन्हें उनके आवास पर ले जाया जा रहा था, लेकिन बाद में उन्हें मंगलगिरी पुलिस स्टेशन ले जाया गया। टीडीपी प्रमुख को हिरासत में लिया गया क्योंकि वह अमरावती के गांवों में जाना चाहते थे।

टीडीपी के सांसद गल्ला जयदेव के खिलाफ गैर जमानती केस

टीडीपी के सांसद गल्ला जयदेव के खिलाफ गैर जमानती केस दर्ज किया गया है। उनको सोमवार को अमरावती में पुलिस ने राज्य सरकार द्वारा तीन राजधानियों की स्थापना को मंजूरी देने के खिलाफ किसानों की रैली के दौरान हिरासत में ले लिया गया। जयदेव ने कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले कभी तीन राजधानी का जिक्र नहीं किया। उन्होंने लोगों को अंधेरे में रखा। उन्होंने घोषणा पत्र में इसका उल्लेख नहीं किया है और उन्हें राजधानी बदलने या तीन राजधानी बनाने के लिए जनता से कोई जनादेश नहीं मिला है। उन्होंने झूठे बहाने और झूठे दावों पर चुनाव जीता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com