कानपुर के मशहूर हीरा व्यापारी के घर सीबीआई की छापेमारी, मचा हड़कम्प

कानपुर : सीबीआई ने कानपुर के मशहूर हीरा कारोबारी देसाई बंधु के ठिकानों पर मंगलवार को छापा मारा। सीबीआई ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है। फ्रॉस्ट इंटरनेशनल के मालिक सुजय देसाई व उदय देसाई पर पांच हजार करोड़ रुपये घोटाला करने का आरोप है। सीबीआई कारोबारी के कर्मचारियों और दफ्तर के लैपटॉप, कम्प्यूटर सहित अन्य दस्तावेजों को खंगाल रही है। हीरा कोराबारी द्वारा बैंक के साथ करोड़ों की कर अपवंचना की गई है, लेकिन अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बिरहाना रोड स्थित कल्पना प्लाजा में फ्रॉस्ट इंटरनेशनल प्रा. लि. के हीरा कारोबारी सुजय देसाई और उदय देसाई का दफ्तर है।

यहां मंगलवार को दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की। छापे की सूचना से कल्पना प्लाजा में हड़कम्प मच गया। उल्लेखनीय है कि हीरा कारोबारी द्वारा 14 बैंकों द्वारा करीब 3,635.25 करोड़ रुपये के लोन की वसूली की जा रही है। इसको लेकर बीते दिनों इनके मुम्बई ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी और कानपुर में भी कई संपत्तियों को सीज किया जा चुका है। अब मामले की जांच सीबीआई कर रही है। छापेमारी कर रही सीबीआई टीम में शामिल अफसर आलोक तिवारी ने बताया कि कार्रवाई जारी है, लेकिन जांच पूरी होने तक कुछ भी नहीं बताया जा सकता।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com