कभी पढ़ाई से कम नहीं रहा इस परिसर में खेलों का महत्व : गौरी शंकर सिंह

राजर्षि में स्वच्छता खेलोत्सव 2020 का समापन

वाराणसी : राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नोलॉजी (यूपी कॉलेज) में तीन दिवसीय स्वच्छता खेलोत्सव 2020 का समापन हुआ। स्वच्छता खेलोत्सव, फुटबॉल, वालीबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं, चेस के फाइनल मैच का आयोजन किया गया। इस खेलोत्सव में आरएसएमटी के समस्त कर्मचारी, शिक्षकों एवं संस्थान के निदेशक प्रो.डीबी सिंह ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को सुशोभित किया यूपी इण्टर कॉलेज के पूर्व शिक्षक एवं पूर्व हॉकी खिलाड़ी गौरी शंकर सिंह ने एवं साहित्य में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विशिष्ट अतिथि राम ललित सिंह ने। अन्य अतिथियों में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर मुस्ताक अली, यूपी कॉलेज के मेजर डॉ अरविन्द सिंह, पूर्व इंचार्ज र्स्पोटस अथारिटी ऑफ इंडिया नन्हे सिंह, पूर्व फुटबॉलर मुस्ताक अली,एवं अस्टिेंट मैनेजर इलाहाबाद बैंक अभिषेक सिंह उपस्थित थे।

समापन समारोह में अतिथियों ने अपने विचार प्रकट किये। मुख्य अतिथि ने यूपी कॉलेज के गौरवान्ति इतिहास को याद करते हुए बताया कि खेलों का महत्व इस परिसर में पढ़ाई से कम कभी नहीं रहा। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षो में भी यह परम्परा कायम रहेगी। अपने उद्बोधन में उन्होंने इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन के लिए आरएसएमटी के निदेशक एवं समस्त कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेलकूद के इस आयोजन से आपसी सौहार्द एवं प्रेम की भावना पनपति है इसे सालों साल चलाना चाहिए।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने सभी प्रतियोगियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। विभिन्न प्रतियोगितायो में रनर एवं विनर का पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मेजर अरविन्द सिंह ने किया। इस खेलोत्सव को संस्था की खेल टीम- अनुराग सिंह, महेश प्रताप सिंह, नीरज सिंह ने आयोजित किया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com