इंदिरा गांधी की तानाशाही के विरोध के कारण जेपी आंदोलन हुआ था: महाराष्ट्र के मंत्री एनसीपी के नेता जीतेंद्र आव्हाड

महाराष्ट्र के मंत्री राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता जीतेंद्र आव्हाड ने इंदिरा गांधी पर निशाना साधा। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने भी लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश की थी। जिसके कारण जेपी आंदोलन हुआ था।

बीड में आयोजित संवैधानिक रक्षा महासभा में बोलते हुए आव्हाड ने कहा, ‘इंदिरा गांधी ने भी लोकतंत्र का गला घोंटा था। कोई भी उनके खिलाफ बोलने के लिए तैयार नहीं था। इसके बाद अहमदाबाद और पटना में प्रदर्शन शुरू हुआ और जेपी आंदोलन की शुरुआत हुई। जिसके कारण उनकी हार हुई। महाराष्ट्र और देश में इतिहास अपने आप को दोहराएगा।’

इस कार्यक्रम में बीजी कोल पाटिल, तीस्ता सीतलवाड़, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना अबू तालिब रहमानी और जेएनयू की छात्र दीपशिखा धर मौजूद थे। उन्होंने देश में हिटलरशाही की वर्तमान स्थिति के लिए प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की आलोचना की। इंदिरा गांधी के संदर्भ का हवाला देते हुए आव्हाड ने कहा कि छात्रों का एक और आंदोलन उभरेगा जो देश को एक और स्वतंत्रता देगा।

इससे पहले उन्होंने ठाणे में एक रैली को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) के देशभर में लागू होने को लेकर कहा था कि मैं दिल्ली के तख्त से पूछता हूं कि क्या वो अब मुझसे मेरे देशवासी होने का सबूत मांगेगा?

मोदी-शाह पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा था कि जब तुम्हारे पूर्वज अंग्रेजों के आगे-पीछे घूम रहे थे उस समय हमारे पूर्वज फांसी के तख्त को चूमकर इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। वह मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन के दौरान कश्मीर को चाहिए आजादी का प्लाकार्ड दिखाने को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com