गेहूं की सरकारी नीलामी में FCI का मात्र 9.45 फीसदी गेहूं बिका

इंदौर। भाव घटने की आशंका और नई फसल की शुरुआत जल्दी ही होने के आसार से गेहूं की सरकारी नीलामी में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) कुल जारी टेंडर से मात्र 9.45 फीसदी माल ही बेच पाया है। एफसीआई ने फिर से 60 लाख क्विंटल के टेंडर जारी किए थे जिसमे से 5.67 लाख क्विंटल माल बिक पाया है।

एफसीआई द्वारा पिछले सप्ताह बिक्री मूल्य में 110 रुपए क्विंटल की कटौती के बाद इसकी बिक्री बढ़ने की संभावना थी। बावजूद इसके कारोबारियों को आगे और भाव घटीने की संभावना बनती जा रही है जिससे खरीदी नहीं बढ़ पाई। इसके साथ ही मध्य प्रदेश और गुजरात की मंडियों में नए गेहूं की छुटपुट आवक से भी दबाव की स्थिति बनने लगी है। मार्च माह तक अन्य प्रदेशों में भी आवक बढ़ने लगेगी जिससे एफसीआई के गेहूं में खरीदार और भी कम होने की आशंका है।

अप्रेल से फिर खरीदी : अप्रेल माह से एफसीआई की नए गेहूं में खरीदी फिर शुरू हो जाएगी जो कि जून माह तक रहेगी। ऐसे में अगले डेढ़ माह ही एफसीआई के पास गेहूं की बिक्री के लिए शेष है। जिससे एफसीआई के पास अब भाव घटाकर बिक्री के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।

संयोगितगंज अनाज मंडी में चना और मसूर में मंदी का रुख लगातार बना हुआ है। दोनों में ही हाजर मांग में नए माल की आवक से पहले खरीदी कम होती जा रही है। दाल में भी इसके असर से गिरावट रही। महाराष्ट्र की तुअर में आवक बढ़ने के साथ भाव घटने लगे है।

चना कांटा 3950 से 3975 विशाल चना बेस्ट 3900 तुअर मप्र 4500 से 4750 महाराष्ट्र सफेद 4900 नई 5000 मसूर 4625 मध्यम 4350 मूंग 6500 से 6800 पुराना 7500 से 7800 उड़द बेस्ट 7000 से 7300 मध्यम 5000 से 5500 रुपए।

चना दाल चलनसर 4700 मध्यम 4900 बोल्ड 5000 तुअर दाल फूल 8000 सवा नं. 6800 मसूर दाल 5700 से 5800 उड़द दाल 8500 से 8700 बोल्ड 8800 से 9000 मार्केवाली 9300 मोगर 8800 से 9300 मध्यम 9200 से 9800 मार्केवाली 11000 से 11500 मूंग दाल 9200 से 9400 बोल्ड 9800 मार्केवाली 10200 मोगर 9800 से 10000 बोल्ड 10000 से 10200 रुपए। काबूली की आवक 3500 बोरी की रही। एवरेज 3800 से 4700 बेस्ट 4800 से 5650 ट्रॉली 5730, 5795, 5840, 5900 कंटेनर 6050 से 6100 रुपए।

गेहूं मिल डिलेवरी इंदौर, देवास, पीथमपुर, खंडवा 2230 से 2280, जलगांव, अमलनेर, धूलिया 2340 मुंबई 2380 पुणे 2420 बेंगलुरु 2500 रुपए। पीली मक्का इंदौर डिलेवरी 1950 आणंद 2050 अहमदाबाद 2100 धूलिया 2000 घाटाबिल्लौद 1985 बदनावर 2000 रुपए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com