शादी सीजन में अपनी आंखों को दे आकर्षक लुक, ट्राई करें ये ट्रेंडी आई मेकअप

शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। हर लड़की की जिंदगी का सबसे बड़ा दिन होता है उसकी शादी। इसकी तैयारियां लड़की दो-तीन महीने पहले से ही शुरू कर देती हैं। इन तैयारियों में से सबसे अहम है मेकअप। ऐसे में ब्राइड के दोस्त हों या रिश्तेदार, पार्टी में आने वाली सभी महिलाएं कोई नया लुक चाहती हैं, तो खास लुक के लिए आप ट्रेंडी आई मेकअप अपना सकती हैं। इसलिए आज हम आपको आई मेकअप के कुछ लेटेस्ट ट्रेंड बताने जा रहे है जो शादी के दिन आपको अलग दिखाने में मदद करेंगे।

wedding season,trendy eye makeup,eye makeup tips,eye makeup,type of eye makeup,latest makeup trends,fashion tips,fashion trends ,ट्रेंडी ऑय मेकअप, आँखों का मेकअप, मेकअप टिप्स, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

गोल्डन आई मेकअप

यह आई मेकअप ब्राइड के लिए खास है। इसके लिए ब्लैक आई लाइनर और ग्रीनिश गोल्ड शिमर आई शैडो का इस्तेमाल करें।

wedding season,trendy eye makeup,eye makeup tips,eye makeup,type of eye makeup,latest makeup trends,fashion tips,fashion trends ,ट्रेंडी ऑय मेकअप, आँखों का मेकअप, मेकअप टिप्स, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

पिंक स्टोन आई मेकअप

यह आई मेकअप ब्राइड्स पर ज्यादा अच्छा लगेगा। ऐसा आई मेकअप करने के लिए पिंक और व्हाइट आईशैडो का इस्तेमाल करें। स्टोन वाली बिंदी लगाएं।

wedding season,trendy eye makeup,eye makeup tips,eye makeup,type of eye makeup,latest makeup trends,fashion tips,fashion trends ,ट्रेंडी ऑय मेकअप, आँखों का मेकअप, मेकअप टिप्स, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

र्स्पाकलिंग आई मेकअप

यह हैवी आई मैकअप है। इसके लिए मल्टीकलर में शाइनिंग आईशैडो और ब्लैक आईलाइनर इस्तेमाल करें। मस्कारा में भी शिमर का यूज़ करें।

wedding season,trendy eye makeup,eye makeup tips,eye makeup,type of eye makeup,latest makeup trends,fashion tips,fashion trends ,ट्रेंडी ऑय मेकअप, आँखों का मेकअप, मेकअप टिप्स, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

क्वीन आई मेकअप

इसके लिए ग्रीन और पर्पल आईशैडो का इस्तेमाल किया जाता है। हाईलाइट के लिए ब्लैक, पर्पल और व्हाइट स्टोन का इस्तेमाल करें।

wedding season,trendy eye makeup,eye makeup tips,eye makeup,type of eye makeup,latest makeup trends,fashion tips,fashion trends ,ट्रेंडी ऑय मेकअप, आँखों का मेकअप, मेकअप टिप्स, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

पिंक आई मेकअप

ट्रेडिशनल लुक के लिए आप पिंक आई मेकअप चुन सकती हैं। यह बहुत ही आसान है। इसके लिए पिंक शिमर आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर और मस्कारा का इस्तेमाल करें।

wedding season,trendy eye makeup,eye makeup tips,eye makeup,type of eye makeup,latest makeup trends,fashion tips,fashion trends ,ट्रेंडी ऑय मेकअप, आँखों का मेकअप, मेकअप टिप्स, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

ब्लू स्मोकी आई मेकअप

बोल्ड लुक पाने के लिए आप ब्लू बोल्ड आई मेकअप ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए ब्लू शिमर और आई पेंसिल का इस्तेमाल करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com