अखिलेश ने योगी सरकार के बजट को बताया बेहद निराशाजनक

लखनऊ : मंगलवारक को विधानमंडल में योगी सरकार ने अपना चौथा बजट पेश किया और सीएम योगी ने इसे अब तक सबसे बड़ा और ऐतिहासिक बजट करार दिया। दूसरी ओर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बजट को जनता के साथ बङा धोखा करार दिया। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा की इस प्रोजेक्ट को सपा सरकार के समय में शुरू किया गया था और 80 प्रतिशत जमीनों का अधिग्रहण भी कर लिया था।मगर भाजपा सरकार इसे अपनी उपलब्धि बता रही है। वही शिक्षा विभाग में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। अभी तक सरकार उसे भी नही भर पाई है।

सपा प्रमुख ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट के माध्यम से कितना निवेश और रोजगार सरकार ने अब तक युवाओं को दिया है। इसका आकड़ा भी बताया चाहिये। वही अपनी सुरक्षा हटाये जाने पर बोलें की घर, गाङी ले चुके हैं। अब सिक्योरिटी भी ले लीजिये।हमें इसकी जरूरत नही है।इससे यह फायदा होगा की हम प्रदेश की जनता से सीधे मिल पायेगें। सीएम योगी के बजट घाटा कम करने पर अखिलेश ने कहा की सरकार के अफसर आकंङों से हेरफेर कर रहे हैं। आकड़ों के इस्तेमाल से सरकार जनता को गुमराह कर रही है। अब चौथे बजट के बाद एकमात्र चुनावी बजट बचा है। उससे भी अब जनता को उम्मीद नही बची है। अखिलेश यादव ने कहा की 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा कम से कम 351 सीटे जीतेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com