राजस्थान में बड़ा हादसा, ट्रक की टक्कर से जीप के परखच्चे उड़े, 6 श्रद्धालुओं की मौत

हनुमानगढ़ (राजस्थान) : जिले के पल्लू थाना क्षेत्र के पूरबसर गांव में शुक्रवार की सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि एक बालिका घायल हो गई है। पुलिस घायल बच्ची को अस्पताल स्थानीय अस्पताल ले गई, जहां से उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया है। पल्लू थाना पुलिस के अनुसार शुक्रवार की सुबह हनुमानगढ़-किशनगढ़ हाई-वे पर पूरबसर गांव में एक ट्रक ने एक जीप को टक्कर मार दी। जीप में कुछ श्रद्धालु बीती रात गांव में हुए जागरण से लौट रहे थे। जीप के परखच्चे उड़ गए। छह श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। एक बालिका घायल हो गई, जिसे रावतसर के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उसकी हालत गंभीर थी, इसलिए जल्द ही वहां से उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया।

पल्लू थाना प्रभारी महेंद्र मीणा ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त मुकेश कुमार स्वामी (22) पुत्र मोहरसिंह स्वामी, निर्मला देवी (30) पत्नी लालचंद मेघवाल, बुधराम (60) पुत्र रामेश्वर, गोमती देवी (55) पत्नी बुध राम मेघवाल, विजय (12) पुत्र लालचंद और विपना (14) पुत्री कृष्ण मेघवाल निवासी पल्लू थाना क्षेत्र की मायला ढाणी स्थित पूरबसर के रूप में हुई है। एक बच्ची पूजा (12) पुत्री मेघवाल गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जहा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com