नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की कीमत में गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने लगातार चौथे दिन मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के भाव में क्रमश: 5 पैसे और 8 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की है। इंडियन आॉयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का भाव 5 पैसे प्रति लीटर घटकर क्रमश: 71.44 रुपये, 77.13 रुपये, 74.11 रुपये और 74.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, देश चारों महानगर राजधानी दिल्ली और कोलकाता में डीजल 7 पैसे प्रति लीटर सस्ता होकर क्रमश: 64.03 रुपये, 67.05 रुपये और आर्थिक राजधानी मुंबई और चेन्नई में डीजल 8 पैसे प्रति लीटर सस्ता होकर क्रमश:, 66.36 रुपये और 67.57 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal