होली पर योगी का गोरखपुर दौरा, सुरक्षा को अभेद्य बनाने में जुटा प्रशासन

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को और अधिक पुख्ता तथा अभेद्य बनाने में जिला प्रशासन जुटा है। मंगलवार को डीआईजी राजेश मोदक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. सुनील गुप्ता उन स्थलों का जायजा लिया, जहां मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित है। इस दौरान कार्यक्रम स्थलों तक जाने वाले मार्गों पर भी निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया गया। गोरक्षपीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोरखपुर में होलिका दहन और होलिकोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत किया जाता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा आयोजित भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में भी शरकत करते हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर आईबी और एलआईयू जैसी सुरक्षा एजेंसियों ने चिंता जाता दी है। इनकी रिपोर्ट आने के बाद जीका प्रशासन और पुलिस लगातार सुरक्षा को पुख्ता करने में जुटे हैं।

मंगलवार को डीआईजी राजेश मोदक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. सुनील गुप्ता की अगुवाई में सुरक्षा का जायजा लेने के लिए पुलिस टीम निकली। टीम में शामिल एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ, सीओ कोतवाली वीपी सिंह और राजघाट थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय भी अपने जवानों के साथ मौजूद रहे। इस टीम ने पांडेयहाता समेत भगवान नरसिंह की निकलने वाली शोभायात्रा के मार्गों में भी सुरक्षा का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि होलिका दहन और भगवान नरसिंह की शोभायात्रा से सम्बंधित खुफिया इनपुट को देखते हुए ही जिला प्रशासन सीएम की सुरक्षा के प्रति इतना चौकन्ना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com