बसंत के मौसम में हो रही भारी बारिश, किसान चिंतित

मौसम के इस बदलाव से लोग पड़ रहे बीमार

कोलकाता : ठंड का मौसम कब का विदा हो चुका है और बसंत चल रहा है। इस बीच पश्चिम बंगाल में लगातार भारी बारिश हो रही है। इससे किसान अपनी फसलों के नुकसान को लेकर बेहद चिंतित हैं। सोमवार रात से शुरू हुई बारिश मंगलवार दिनभर जारी रही। रात को भी बारिश हुई और बुधवार सुबह भी कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना समेत दक्षिण और उत्तर बंगाल के विस्तृत इलाके में हो बारिश हो रही है। मंगलवार को कोलकाता, हावड़ा और आसपास के क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी हुई थी। इस लगातार बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस पर है जो सामान्य से दो डिग्री कम है। इसके कारण एक बार फिर बंगाल में ठंड लगने लगी है।

विभाग की ओर से बताया गया है कि आगामी 48 घंटे तक ऐसे ही बारिश होती रहेगी। शुक्रवार तक इसी तरह से रुक-रुक कर हल्की से भारी बारिश होगी। सबसे अधिक प्रभावित उत्तर बंगाल के जिले हैं। अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी, बांकुड़ा, पुरुलिया आदि क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। अचानक हुए मौसम के इस बदलाव के कारण लोग तेजी से बीमार भी पड़ रहे हैं। सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या कोलकाता और आसपास के अस्पतालों में बढ़ गई है। बर्फबारी के कारण धान, गेहूं, आलू, सरसो और अन्य फसलें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। अगर इसी तरह से बारिश हुई तो फसलों को बहुत अधिक नुकसान हो सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com