Dangerous Corona : सुरक्षा के तहत घर से काम करेंगे ट्विटर के स्टाफ

सैन फ्रांसिस्को : ट्विटर ने दुनिया भर में तैनात अपने कर्मचारियों को घातक कोरोना वायरस के खतरे से बचाने के लिए सोमवार (2 मार्च) से घर से ही काम करने को कहा है। पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस से अब तक 3,100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 90 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए यात्रा प्रतिबंध लगाए गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने संक्रमण से प्रभावित देशों में अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है। सोमवार (2 मार्च) के ब्लॉग पोस्ट में ट्विटर की मानव संसाधन प्रमुख जेनिफर क्रिस्टी ने कहा, “हम विश्व स्तर पर सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।”

क्रिस्टी ने कहा, “हमारा लक्ष्य कोरोना वायरस (कोविड-19) को हमारे लिए और आसपास की दुनिया में फैलने की आशंका को कम करना है।” उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया, हांगकांग और जापान में कार्यरत कर्मियों को घर से काम करना अनिवार्य होगा। कोरोना वायरस के प्रकोप से चीन के बाद विश्व में सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिण कोरिया में संक्रमित लोगों की संख्या करीब पांच हजार और मृतकों की कुल संख्या 28 तक पहुंच गई है। संक्रमण के आधे से ज्यादा मामले शिंचेओंजी चर्च ऑफ जीसस से जुड़े लोगों में पाए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com