काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शिया नेता अब्दुली अली माजरा की याद में शुक्रवार को आयोजित रैली में बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हुए हैं। तालिबान ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया है। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि समारोह के नजदीक एक कंस्ट्रक्शन साइट से यह हमला किया गया। हमले के तुरंत बाद पुलिस बल और पुलिस का विशेष बल मौके पर पहुंचा।सोशल मीडिया पर जारी की गई तस्वीरों में दो शव देखे गए हैं। हजरा समूह के नेता मोहम्मद मोहाकिक ने बताया कि गोलीबारी के बाद हम समारोह से चले गए। लोग घायल हुए थे, लेकिन मैं मरनेवालों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कह सकता। रैली में देश के चीफ एग्जिक्यूटिव अब्दुल्ला-अब्दुल्ला के अलावा अनेक राजनीतिक विशिष्ट वर्ग के लोग शामिल थे। आंतरिक मंत्रालय ने बाद में कहा कि राजनीतिक वर्ग के सभी लोग सुरक्षित हैं। उल्लेखनीय है कि तालिबान और अमेरिका के बीच अफगानिस्तान में शांति को लेकर हुए समझौते को अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और हमला हो गया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal