पज्जी चायवाले ने किया पौधारोपण

हम उनके लिए बेहतर सौगात छोड़ जाएंगे -डा.मेजर अरविन्द सिंह
ग्रीन प्लाटून ने प्राथमिक विद्यालय शिवपुर में किया पौधारोपण
प्राथमिक विद्यालय शिवपुर के अध्यापक, अध्यापिकाए हुए शामिल

वाराणसी : वाराणसी में इस वक्त मात्र चार आक्सीजन टैंक है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, 39 जीटीसी, डीएलडब्लू एवं यूपी कालेज। आज जरूरत है प्रत्येक विद्यालय को आक्सीजन टैंक बनाने की। आने वाली पीढिया इस प्रश्न का उत्तर तलासेंगी कि हमने उनके बेहतर भविष्य के लिए क्या किया। आज का पौधारोपण उनके भविष्य की बुनियाद हैं। हम उनके लिए बेहतर सौगात छोड जायेगें। उपरोक्त बातें ग्रीन प्लाटून के कार्यक्रम संयोजक डा.मेजर अरविन्द कुमार सिंह ने शुक्रवार को आपरेशन हरियाली के अन्र्तगत प्राथमिक विद्यालय शिवपुर में पौधारोपण के अवसर पर कही।

विद्यालय की इंचार्ज शबनम जहाॅ ने पौधारोपण को एक अभियान बनाने एवं इसे छात्रों से जोडने की बात कही। इस अवसर पर राजेश जी ने भी अपनी बात रख्खी। इस अवसर पर पूर्व एनसीसी अधिकारियों एवं कैडेटों की संस्था ग्रीन प्लाटून ने प्राथमिक विद्यालय शिवपुर में नीम के पौधों का रोपण किया। इस पौधारोपण में विद्यालय की अध्यापिकाए, अध्यापक एवं नागरिक शामिल हुए। क्षेत्र के मशहूर चाय विक्रेता पज्जी ने पौधारोपण के साथ पौधों के संरक्षण की भी जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर मुन्नालाल चैहान, डा.देवव्रत तिवारी, मोहम्मद मजहरूद्दीन अंसारी, आरम्भ तिवारी, शैलेन्द्र पटेल,  मनीष एवं प्रदुम्न माली उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com