पटना में जनशताब्दी से टकराई बोलेरो, 4 की मौत

पटना। बिहार में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। राजधानी पटना के पुनपुन के पास जनशताब्दी एक्‍सप्रेस से बोलोरो (एसयूूूवी) के टकराने से चार लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को देखते हुए मृतकों की संख्‍या बढ़ने की आशंका है। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल (पीएमसीएच) भेजा गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह एक बोलेरो रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्‍त पटरी पर ही फंस गई। इसी बीच पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्‍सप्रेस आ गई। ट्रेन के चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगया लेकिन दुर्घटना को टाल नहीं सका। इस टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो व्यय और कई लोग घायल हुए। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे। उन्‍होंने बोलेरो सवार लोगों को तत्‍काल मदद दी। बोलेरो में कितने लोग सवार थे, फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com