एमपी के राज्यपाल, वरिष्ठ भाजपा नेता लालजी टंडन का निधन

सीएम योगी दुखी, यूपी में तीन दिन राजकीय शोक घोषित

लखनऊ। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। बीमारी के चलते वह यहां 11 जून से भर्ती थे। स्वर्गीय टंडन के बेटे और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अशुतोष टंडन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने आज सुबह मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। पिछले कुछ दिनों से किडनी के साथ-साथ उनके लिवर में भी इंफेक्शन हो गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री टंडन के निधन पर राज्य सरकार ने तीन दिन के लिए राजकीय शोक की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी ने राज्यपाल के बेटे और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन से फोन पर वार्ता करके अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। योगी ने अपने शोक संदेश में कहा है कि लालजी टंडन के निधन से देश ने एक लोकप्रिय जननेता, योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाजसेवी को खोया है। योगी ने कहा कि लालजी टंडन लखनऊ के प्राण थे। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए स्वर्गीय टंडन के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इस बीच राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मप्र के राज्यपाल के निधन पर उप्र सरकार ने तीन दिन के लिए राजकीय शोक की घोषणा की है।

डिप्टी सीएम केशव ने निरस्त किया अयोध्या का कार्यक्रम

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री टंडन के निधन की खबर मिलते ही उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने आज अयोध्या जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के 85 वर्षीय राज्यपाल लालजी टंडन का आज भोर में लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह 11 जून से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। सोमवार को उनकी हालत नाजुक हो गई थी। इसको लेकर मेदांता अस्पताल की तरफ से भी सोमवार को मेडिकल बुलेटिन जारी की गई थी। अस्पताल में वह पिछले कई दिनों से लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। किडनी के साथ-साथ उनके लिवर में भी इंफेक्शन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार लखनऊ के चैक स्थित गुलाला घाट पर आज ही अपराह्न 4.30 बजे होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com