आईएएस हीरा लाल को राष्ट्रीय जल पुरस्कार

लखनऊ : कृषि उत्पादन आयुक्त, आलोक सिन्हा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अपर मिशन निदेशक, आईएएस हीरा लाल को ‘रजत की बूंदें राष्ट्रीय जल पुरस्कार‘ अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में दिया। कृषि उत्पादन आयुक्त ने बताया कि नीर फाउंडेशन द्वारा दिया जाने वाला यह पुरस्कार जल एवं पर्यावरण के क्षेत्र में खास योगदान के लिए प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि हीरा लाल को यह पुरस्कार बांदा का जिला अधिकारी रहते हुए पारंपरिक जलस्रोतों के उन्नयन एवं पानी के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के लिए दिया जा गया है। हीरा लाल के अलावा पर्यावरण, प्रदूषण एवं जल संकट जैसी समस्याओं के समाधान की दिशा में उल्लेखनीय योगदान के लिए अतुल पटेरिया ( नई दिल्ली), नीलम दीक्षित (महाराष्ट्र), संत बलबीर सिंह सींचेवाल (पंजाब), शिव पूजन अवस्थी (मध्य प्रदेश), विनोद कुमार मेलाना (राजस्थान) एवं उमा शंकर पाण्डेय (उत्तर प्रदेश) को भी दिया जा गया है।

हीरा लाल ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा कि जिस प्रकार से वर्ष प्रतिवर्ष जल संकट गहराता जा रहा है, सतही व भू-जल प्रदूषित हो रहा है तथा छोटी व बरसाती नदियां प्रदूषण का शिकार हो चुकी हैं तथा मरणासन्न हैं। यह भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है। जल को संरक्षित करने, प्राकृतिक जल संरचनाओं को संवारने, प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने तथा नदियों को पुनर्जीवित करने के प्रयासों को और भी गतिशील बनाए जाने की जरूरत है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com