पीएम ने 12 बजकर 44 मिनट पर शुभ मुहूर्त पर रखी ईंट
अयोध्या : प्रभु की इच्छा से आज शुभ मुहूर्त में राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन कार्य मंत्रोचार के साथ गणमान्य की उपस्थिति में संपन्न हुआ 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकंड, इस शुभ मुहूर्त पर राम मंदिर के भूमि पूजन का सम्पन्न हुआ। अविजित मुहूर्त में भूमिपूजन हुआ है, इसी मुहूर्त में भगवान श्री राम का जन्म हुआ था।
यज्ञ की वेदी की मिट्टी से तिलक लगाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्ण किया राम मंदिर का शिलान्यास। इन सारी व्यवस्थाओं को मूर्त रूप देने में मुख्यमंत्री के निर्देशों का अनुपालन जिला अधिकारी अनुज कुमार झा की कड़ी मशक्कत के बाद आज प्रभु राम मंदिर निर्माण का कार्य जगत कल्याण के निमित्त संपन्न हुआ।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal