आईएएस परीक्षा में सुलतानपुर की बेटी को देश में तीसरा स्थान

लड़कियों में टॉपर प्रतिभा वर्मा ने जिले का नाम किया रोशन

सुलतानपुर : संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विस 2019 के जारी रिजल्ट में सुलतानपुर की बेटी प्रतिभा वर्मा ने देश में तीसरा तथा महिलाओं में पहला स्थान हासिल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। प्रतिभा की इस कामयाबी से घर में खुशी का माहौल है। यही नहीं, जिले के लोगों ने भी प्रतिभा को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बधाई दी है। परिवारवालों का कहना है कि प्रतिभा ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए खूब मेहनत की है। आईएएस एग्जाम क्वालिफाई करने वालीं प्रतिभा जिले के शहर स्थित बघराजपुर मोहल्ले की निवासी हैं। पिता सुवंश वर्मा रिटायर्ड प्रिंसिपल तो मां ऊषा वर्मा प्राइमरी की टीचर हैं। मंगलवार को जब बेटी के टॉप करने की खबर मिली तो दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

बिटिया ने जीतोड़ मेहनत की और नतीजा सामने : ऊषा वर्मा

प्रतिभा की मां ऊषा वर्मा ने कहा, रिजल्ट की जानकारी मिलने का साथ ही हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हम इस खुशी को शब्दों में नहीं बयां कर सकते हैं।’ ऊषा वर्मा बताती हैं कि पिछले साल आईएएस में बेटी का चयन हुआ था, उसकी 489 रैंक थी। बेटी ने नागपुर में इनकम टैक्स कमिश्नर के पद पर जॉइन कर लिया था। हालांकि, रैंक कम होने के चलते उसने आगे की तैयारी के लिए लीव ली और तैयारी में जुट गई। ऊषा वर्मा कहती हैं, मैं बेटी की पढ़ाई के घंटों को गिनकर नहीं बता सकती। कभी-कभी तो रात को 3 बजे जब मैं उठती तो उसे पढ़ता देखकर मैं उसे डांटकर सुलाती थी। कम से कम वह 16 से 18 घंटे पढ़ाई करती थी। प्रतिभा शुरू से ही होनहार थी, नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक की शिक्षा उसने शहर के एक स्कूल से ली।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com