Sultanpur : प्रतिभा वर्मा के आवास तक जाने वाली सड़क का होगा कायाकल्प

यूपीएससी परीक्षा में तीसरा स्थान अर्जित कर किया गौरवान्वित

सुलतानपुर। यूपीएससी परीक्षा में तीसरा स्थान पाने वाली प्रतिभा वर्मा के घर तक जाने वाली जर्जर सड़क का कायाकल्प होगा। विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता धर्मेंद्र कुमार अहिरवार ने ग्रामीण अधिशाषी अभियंता को पत्र लिखकर सड़क की मरम्मत एवं पुर्ननिर्माण कार्य शीघ्र कराए जाने का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि राहुल चौराहे से लोहरामऊ रोड पर बाघराजपुर को जाने वाले मार्ग पर प्रतिभा वर्मा का आवास है। इसलिए इसे तुरन्त ठीक कराने का उच्च स्तर से आदेश मिला है। नगर के बघराजपुर मुहल्ले की रहने वाले सुवंश वर्मा एवं माता श्रीमती उषा वर्मा की पुत्री प्रतिभा वर्मा ने देश की सर्वोच्च सिविल सेवा परीक्षा में तीसरा व महिलाओं में पहला स्थान हासिल किया है। ऊषा वर्मा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है और पिता सुवंश वर्मा विकवाजितपुर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हैं। उसकी इस सफलता पर जनपद वासियों में खुशी का माहौल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रतिभा वर्मा की सफलता पर बधाई दी थी।

प्रतिभा की प्राथमिक शिक्षा सुल्तानपुर शहर में हुई। हाईस्कूल की पढ़ाई प्रतिभा ने 2008 में नगर के रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से की। बोर्ड परीक्षा के परिणाम में जब प्रतिभा वर्मा को उत्तर प्रदेश की मेरिट में तीसरा स्थान मिला तो लोग अचंभित हो उठे। इंटर की पढ़ाई सीबीएसई से करने के लिए शहर के केएनआईसी से की। इसके बाद दिल्ली से इंजीनियरिंग व स्नातक की शिक्षा पूर्ण की। कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी प्रतिभा ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं, जिससे जनपद गौरवान्वित होता रहा। आईएएस का परीक्षाफल घोषित हुआ है, जिसमें प्रतिभा वर्मा का नाम देश की मेरिट में तीसरे स्थान पर है। जबकि महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com