कारोबारी से 80 किलो चांदी लूटने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

अन्य बदमाशों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार : ए.सतीश गणेश

मथुरा। वृंदावन कोतवाली की जैंत चौकी क्षेत्र की सनसिटी कॉलोनी के पास मंगलवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आगरा आईजी मौके पर पहुंचे। बदमाशों के पास से सोमवार की देर शाम कारोबारी के कर्मचारी से लूटी गई 80 किलो चांदी बरामद हुई है। दोनों बदमाशों को उपचार के लिए वृंदावन अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस की चार टीमें लूट की वारदात में शामिल बाकी बदमाशों की तलाश कर रही हैं। गोविंद नगर थाना क्षेत्र में जन्मभूमि के पास सोमवार शाम करीब चार बजे बदमाशों ने तमंचा दिखाकर चांदी कारोबारी दीपक गुप्ता के कर्मचारी मनोज से 80 किलो चांदी लूट ली थी। मरोज मोटरसाइकिल से कारोबारी को चांदी देने जा रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद आगरा आईजी सतीश गणेश मौके पर पहुंचे और पुलिस की चार टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गई। आगरा आईजी ए. सतीश गणेश ने बताया कि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो बदमाश घायल हुए हैं। मौके से चांदी बरामद हुई है, जिसे बदमाशों ने सोमवार की देर शाम जन्मभूमि के पास से लूटा था। फॉरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस की चार टीमें फरार बदमाशों की तलाश की जुटी हैं, क्योंकि चांदी लूट की वारदात में छह बदमाश शामिल थे।

मंगलवार की सुबह मथुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को रुकने का इशारा किया लेकिन वे पुलिस को देखकर राष्ट्रीय राजमार्ग मथुरा-दिल्ली की ओर भाग निकले। पुलिस ने शक होने पर सूचना विभिन्न थाना क्षेत्रों को वायरलेस सेट पर दी। सूचना पाकर छाता पुलिस ने जीएलए यूनिवर्सिटी के सामने बदमाशों को घेर लिया तो वह मथुरा की ओर लौटे। बदमाश खुद को चारों तरफ से घिरता देख वृंदावन कोतवाली की जैंत चौकी क्षेत्र सनसिटी कॉलोनी के पास पहुंचे जहां पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर ली। पुलिस को आता देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की तो दोनों बदमाशों अनिल जाटव पुत्र राजकुमार निवासी चन्दनवन और कृष्णमुरारी पुत्र गोविंद निवासी आजमपुर को गोली लग गई। घायल अवस्था में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाशों के पास से लूटी गई 80 किलो चांदी बरामद हुई। दोनों बदमाशों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com