यूपी: अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर पलटी डबल डेकर बस, तीन क्रेनों से खींचकर निकाले गए यात्री, 12 घायल

अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर मंगलवार की रात लगभग दो बजे दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस के सामने अचानक एक साड़ आ गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जिसके चलते आधे घंटे तक हाईवे जाम रहा। बस में फंसे यात्री आधे घंटे तक चिलाते रहे। कुछ यात्री शीशा तोड़कर बाहर निकले। पुलिस के आने के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

ये है पूरा मामला 

मामला रामसनेहीघाट क्षेत्र के बैसन पुरवा गांव के निकट अयोध्या-लखनऊ हाईवे का है। बस ड्राइवर जितेंद्र ने बताया कि डबल डेकर बस दिल्ली से बिहार लेकर जा रहे थे। बस के सामने साड़ आ गया था। जिसे बचाने के चक्कर में बस पलट गई। डबल डेकर बस में 12 सवारी थे। बस में 12 सवारी के अतिरिक्त तीन चालक दल के सदस्य सवार थे। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तीन क्रेनें मंगवाकर सभी को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। उनमें गंभीर रूप से घायल फिरोजाबाद के मंगलपुरा निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह (24) पुत्र अमर सिंह यादव, राजस्थान के अलवर निवासी प्रदीप कुमार (28) पुत्र राम सिंह, खगड़िया निवासी सत्यदेव पुत्र लल्लन शर्मा तथा लखीमपुर के भटपुरवा निवासी पुत्ती लाल (30) तथा उनकी पत्नी रीमा देवी (26) के साथ ही सात माह का पुत्र अंकेश, दो वर्ष का पुत्र मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए मुख्यालय भेजवाया गया। बाकी घायल प्रदीप कुमार पुत्र राम सिंह, श्रवण कुमार पुत्र अशोक, दिनेश पुत्र अशोक तथा पांच अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं थी, जिन्हें बस कंपनी की दूसरी बस से अपने गंतव्य पर भेज दिया गया।

क्या कहते हैं प्रभारी निरीक्षक ? 

प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद राय ने बताया कि रात बस पलटने की सूचना मिली थी। जिस पर बस में फंसे सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। गंभीर घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया। बाकी को उनके गंतव्य रवाना कर दिया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com