पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई गिरावट, जानिए आपके शहर में क्या है दाम

 सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती की है. ये कमी मंगलवार को वैश्विक ईंधन बाजार में कच्‍चे तेल के भाव में तेज गिरावट (Price Fall) के चलते दर्ज की गई. इस महीने लगातार कई बार डीजल के दाम में कमी गई, लेकिन पेट्रोल के दाम काफी समय से स्थिर बने हुए थे. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत (Petrol Prices) में 09 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई. जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 81.99 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल के दाम (Diesel Prices) 73.05 रुपये प्रति लीटर पर आ गया.

आपको बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

पेट्रोल डीजल की कीमत में इसलिए आई कमी
सऊदी अरब (Sudi Arabia) ने पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) के पॉजिटिव मामलों की संख्‍या में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच अक्‍टूबर के लिए कच्‍चे तेल की बिक्री कीमतों (October Selling Price) में कमी करने का ऐलान किया था. इसी के बाद मंगलवार को कच्‍चे तेल की कीमतें 40 डॉलर के नीचे पहुंच गईं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसका सीधा फायदा भारत जैसी अर्थव्यवस्था को मिलेगा. एक तो कच्चे तेल के इंपोर्ट पर खर्च घटेगा. वहीं, घरेलू बाजार में पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में गिरावट आ सकती है.
जानें देश के बड़े शहरों में आज के पेट्रोल डीज़ल के नए दाम (Petrol Price on 10 September)

दिल्ली पेट्रोल 81.99 रुपये और डीज़ल 73.05 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई पेट्रोल के दाम 88.64 रुपये और डीज़ल 79.57 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता पेट्रोल 83.49 रुपये और डीज़ल 76.55 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई पेट्रोल 84.96 रुपये और डीज़ल के दाम 78.38 रुपये प्रति लीटर है.

नोएडा पेट्रोल 82.29 रुपये और डीज़ल 73.36 रुपये प्रति लीटर है.
गुरुग्राम पेट्रोल 80.15 रुपये और डीज़ल 73.52 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ पेट्रोल 82.19 रुपये और डीज़ल 73.26 रुपये प्रति लीटर है.

पटना पेट्रोल 84.55 रुपये और डीज़ल 78.29 रुपये प्रति लीटर है.
जयपुर पेट्रोल 89.19 रुपये और डीज़ल 82.07 रुपये प्रति लीटर है.

इस तरह चेक करें अपने शहर में आज के रेट्स
पेट्रोल डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com