सूजी के गोलगप्पे बनाने के लिए सामग्री
सूजी- 200 ग्राम
तेल- 1/4 कप
पानी- जरूरत के अनुसार
नमक- स्वादानुसार
सूजी के गोलगप्पे बनाने की विधि
सूजी के गोलगप्पे बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में सूजी और तेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें. अब थोड़ा-थोड़ा गुनगुना पानी डालते हुए नरम आटा गूंथ लें और इसे 20 मिनट के लिए ढककर रख दें. तय समय के बाद आटा फूलकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद इसे चकले पर अच्छी तरह से 5 मिनट तक मसलते रहें ताकि आटा चिकना हो जाए. अब तैयार आटे की लोइयां तोड़ लें. अब एक लोई लेकर पूरी से भी छोटे आकार में बेल लें. ध्यान रहे आटा लगाने के बजाय तेल लगाकर ही पूरियां बेलें. इसी तरह से सारी लोइयां बेल लें. अब मीडियम आंच पर एक कड़ाही में तेल गर्म करने के लिए रख दें. तेल के गर्म होने पर सारी पूरियां डालकर हल्के सुनहरे होने तक तल लें. एक प्लेट में टिश्यू पेपर रखकर सारी छोटी-छोटी पूरियां इस पर रख दें. तैयार हैं सूजी के गोलगप्पे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal