वास्तु शास्त्र के मुताबिक ही बदले पर्दे और दीवार का रंग

घर की सजावट और इंटीरियर में दीवारों के रंग और पर्दों की अहम भूमिका है। अलग-अलग रंग के पर्दे घर को खूबसूरत तो बनाते ही हैं, घर में पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखने में भी मदद करते हैं। उसी तरह घर के हर कमरे का उद्देश्य अलग-अलग होता है इसलिए घर के सभी कमरों में एक ही रंग की पुताई नहीं करवानी चाहिए। जानिए किस दिशा में लगाने चाहिए किस रंग के पर्दे और किस कमरे के लिए उपयुक्त है कौन सा रंग. .

* सबसे पहले तो पर्दे हमेशा दो परतों वाले लगाने चाहिए। पूर्व दिशा का कमरा हो तो हरे रंग के पर्दे बेहतर रहते हैं।

* यदि पर्दे पश्चिम दिशा में लगाने हों तो सफेद रंग के पर्दे लगाना ठीक रहता है।

* उत्तर दिशा के कमरे में नीले रंग के पर्दे लगाने चाहिए।

* दक्षिण दिशा के कोने का कमरा हो तो लाल रंग के पर्दे उपयुक्त रहते हैं।

* कमरों में रंगों की बात करें तो बेडरूम में मानसिक शांति और रिश्तों में मधुरता बनी रहे इसके लिए गुलाबी, आसमानी या हल्के हरा रंग की पुताई करवा सकते हैं।

* ड्राइंग रूम में क्रीम, सफेद या भूरा रंग प्रयोग किया जा सकता है।

* रसोई घर के लिए लाल और नारंगी शुभ रंग माना जाता है।

* शौचालय और स्नान गृह के लिए सफेद या हल्का नीला रंग अनुकूल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com