बैंक एफडी ब्याज दर : ये बैंक वरिष्ठ नागरिक को FD पर दे रहे हैं आठ प्रतिशत तक का ब्याज दर

फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FD) वरिष्ठ नागरिकों के बीच एक काफी लोकप्रिय निवेश विकल्प है। इसका एक बड़ा कारण यह है कि सीनियर सिटिजंस रिटायरमेंट के बाद एक एश्योर्ड व जोखिम रहित आय स्रोत चाहते हैं और एफडी उनकी इस आवश्यकता को बखूबी पूरा करती है। मौजूदा समय में देश के प्रमुख बैंकों ने एफडी पर ब्याज दर को काफी हद तक घटा दिया है। इसके बावजूद कुछ बैंक हैं, जो सीनियर सिटिजंस से एफडी पर एक आकर्षक ब्याज दर की पेशकश कर रह है। आइए जानते हैं कि ये बैंक कौन-कौन से हैं।

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank) 36 महीने एक दिन से 43 महीने तक की अवधि वाली एफडी पर सबसे अधिक 8 फीसद ब्याज दर प्रदान कर रहा है। इसके अलावा बैंक 15 महीने एक दिन से 18 महीने की अवधि के लिए 7.5 फीसद,18 महीने एक दिन से 21 महीने की अवधि के लिए 7.6 फीसद, 21 महीने एक दिन से 24 महीने तक की अवधि के लिए 7.6 फीसद, 24 महीने एक दिन से 30 महीने की अवधि के लिए 7.75 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Banks) 700 दिन की अवधि वाली एफडी पर 8 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। इसके अलावा बैंक 701 से 3652 दिन की अवधि वाली एफडी के लिए 7.75 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। वहीं, बैंक 181 से 364 दिन की अवधि के लिए सात फीसद, 365 से 699 दिन की अवधि के लिए 7.75 फीसद और 91 दिन से 180 दिन की अवधि के लिए 5 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) 7 से 45 दिन की अवधि वाली एफडी के लिए 4.5 फीसद, 46 से 90 दिन की एफडी के लिए 5.5 फीसद, 91 दिन से छह महीने की अवधि वाली एफडी के लिए 6 फीसद और छह महीने से अधिक व 9 महीने तक की एफडी के लिए 6.75 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। इसके अलावा बैंक 9 महीने से अधिक व एक साल से कम की एफडी के लिए 7 फीसद और एक साल से दो साल तक की एफडी के लिए 7.25 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यह बैंक पांच साल की अवधि वाली एफडी पर सबसे अधिक 8 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance bank) सात दिन से दस साल तक की अवधि वाले फिक्स डिपॉजिट्स के लिए 4 फीसद से 8 फीसद के बीच ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यह बैंक दो साल से अधिक व तीन साल से कम की अवधि वाली एफडी पर सबसे अधिक आठ फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com