बंगाल में सिख की पगड़ी का हुआ अपमान, पीड़ित परिवार ने की ममता बनर्जी से मिलने की मांग

पश्चिम बंगाल में एक सिख सुरक्षाकर्मी की पिटाई का मामला लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. भाजपा नेता की सुरक्षा में तैनात एक सिख सुरक्षाकर्मी बलविंदर सिंह की पुलिस द्वारा पीटे जाने के दौरान उनकी पगड़ी गिर गई थी. जिसको लेकर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह सहित कई सिख नेता सीएम ममता बनर्जी के सामने अपना विरोध जाहिर कर चुके हैं.

अब बलविंदर सिंह की पत्नी करमजीत कौर ने एक निजी न्यूज़ चैनल से बात करते हुए राज्य की सीएम ममता बनर्जी से मिलने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा है कि ममता दीदी हमें भी आप अपनी ममता दिखाइए और हमें इंसाफ दिलाइए. इससे पहले बलविंदर सिंह के परिवार ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी. जिसके बाद गवर्नर ने सीएम ममता बनर्जी को नसीहत देते हुए अपनी गलती सुधारने के लिए कहा था. धनखड़ ने कहा कि घटना को उचित ठहराने की जगह घावों पर मरहम लगाने का समय है.

गवर्नर ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘मनजिंदर सिंह सिरसा के प्रतिनिधिमंडल के साथ बलविंदर सिंह की पत्नी करमजीत कौर और बेटे हर्षवीर मुझसे मिले. न्याय की गुहार लगा रही उनकी पत्नी और बेटे का सामना करना मेरे लिए कठिन क्षण था. मैं ममता बनर्जी से जोर देकर अपील करता हूं कि जो अन्याय हुआ है उसे सही करें.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com