मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र

कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश की विधानसभा के लिए आगामी उपचुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जी दरअसल इस दौरान यहाँ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और पार्टी के अन्य नेता शामिल रहें। इस दौरान कमलानाथ ने कहा कि, ‘हमने 2018 के चुनाव पर एक वचनपत्र बनाया था जिसमें 974 वचन दिए। 15 महीने कांग्रेस की सरकार रही ढाई महीने आचार संहिता और एक माह सौदेबाजी में गया। हमने इस दौरान 574 वचन पूरे किए। हमें कोई माफी नहीं मांगनी, हमारा सबसे बड़ा गवाह आम जनता है। हमने किसान कर्ज माफ किया, 100 रुपये बिजली दी।’

इसी के साथ उन्होंने आगे कहा, ‘शिवराज सिंह को जनता ने 15 साल बाद घर बैठाया, इन्होंने सिर्फ सौदेबाजी की। झूठी घोषणाओं के अलावा शिवराज सिंह ने कुछ नहीं किया। मध्यप्रदेश की जनता शिवराज जी के चंगुल में नहीं आने वाली, तमाचा मारेगी इस उपचुनाव में।’ आगे अपने भाषण में कमलनाथ बोले कि, ‘हमारे इस बार के घोषणपत्र में 52 चीजें हैं- गौवर्धन सेवा योजना, कोरोना से मरने वालों को पेंशन, किसान कर्जा माफ को पूरा करना, बिना ब्याज कर्ज इसमें जोड़ा गया है। शिवराज ने मध्यप्रदेश का भविष्य चौपट किया। मुझे विश्वास है कि जनता आने वाले दिनों में इसपर विचार करेगी ताकि मध्यप्रदेश का भविष्य बेहतर हो।’

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, ‘शिवराज ने पिछले सात महीनों में सौदेबाजी, नारियल फोड़ने, झूठी घोषणाओं, शिलान्यास के अलावा शिवराज सिंह चौहान कुछ कह नहीं पा रहे हैं। जब भी कोई चुनाव आता है कभी पाकिस्तान, कभी चीन की बात सामने आ जाती है ताकि जनता का ध्यान मुड़ जाए।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com