BJP सांसद PN सिंह के बैंक अकाउंट से साइबर ठगों ने उड़ाए 2.37 लाख, जांच जारी

धनबाद: देश से लेकर पूरी दुनिया में साइबर क्राइम बहुत अधिक बढ़ चुका है। साइबर अपराधी विभिन्न तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और फिर उनके बैंक खाते से सारा पैसा खाली कर देते हैं। इस बीच खबर है कि धनबाद के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद पीएन सिंह का परिवार भी साइबर हमले का शिकार हो गया है। जानकारी के अनुसार, साइबर अपराधियों ने भाजपा सांसद के परिवार को टारगेट बना उनके बैंक खातों में सेंध लगा दी।

साइबर ठगों ने धनबाद के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद पीएन सिंह के छोटे भाई अजय सिंह की पत्नी कांति सिंह के बैंक खाते से दो लाख 37 हजार रुपये उड़ा दिए हैं। इस मामले में अजय सिंह की पत्नी ने थाने में लिखित में तहरीर भी दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने इस मामले की पड़ताल आरंभ कर दी है। मामले में अजय सिंह की पत्नी कांति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका बैंक खाता धनसार चौक स्थित बंधन बैंक में है।

उनके अनुसार, दो लाख 37 हजार रुपये की इतनी बड़ी रकम 20 मई 2020 से लेकर अब तक उनके अकाउंट से निकाल ली गई। लेकिन बैंक की ओर से पैसे निकाले जाने का एक बार भी मैसेज नहीं आया था। जबकि इस अकाउंट के मैसेज सर्विस को सक्रिय करने के लिए ब्रांच मैनेजर को कई बार आवेदन भी किया जा चुका है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com