Mi Power Bank 3 Pikachu एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

टेक कंपनी Xiaomi ने Mi Power Bank 3 का Pikachu एडिशन चीन में लॉन्च कर दिया है। इस पावरबैंक को पॉकीमॉन सीरीज के लोकप्रिय कैरेक्टर पिकाचू का डिजाइन दिया गया है। फीचर की बात करें तो इस पावरबैंक में 10,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस पावरबैंक को ड्यूल-पोर्ट 18W इनपुट का सपोर्ट मिला है।

Mi Power Bank 3 Pikachu एडिशन की स्पेसिफिकेशन

Mi Power Bank 3 Pikachu एडिशन में 10,000mAh की lithium बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है। इसके साथ ही इस पावरबैंक में दो USB Type-A पोर्ट दिए गए हैं। इसके जरिए यूजर्स एक साथ दो फोन से लेकर स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड तक चार्ज कर सकते हैं।

Mi Power Bank 3 Pikachu एडिशन की कीमत 

Mi Power Bank 3 Pikachu एडिशन की कीमत 99 चीनी युआन (करीब 1,100 रुपये) है। इस पावरबैंक की बिक्री 5 नवंबर से शुरू होगी। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस पावरबैंक को कब तक भारत में पेश किया जाएगा।

Mi Power Bank 3i

आपको बता दें कि कंपनी ने सितंबर में Mi Power Bank 3i को लॉन्च किया था। इस पावर बैंक को 10,000mAh और 20,000mAh दो अलग-अलग बैटरी क्षमता के साथ पेश किया गया है। ये दोनों ही मेड इन इंडिया पावर बैंक हैं। इनमें दिए गए फीचर्स पर नजर डालें तो 20000mAh मॉडल में ट्रिपल पोर्ट आउटपुट दिया गया है। जबकि 10000mAh में ड्यूल पोट इनपुट मौजूद है। 10000mAh Mi Power Bank 3i में 18W और 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसकी मदद से यूजर्स मल्टीपल डिवाइसेज को चार्ज कर सकते हैं। वहीं 20000mAh Mi Power Bank 3i में भी 18W और 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। लेकिन यह 6.9 घंटे और 6 घंटे का समय लेता है।

Mi Power Bank 3i के दोनों मॉडल्स में Advanced Circuit प्रोटेक्शन की 12 लेयर दी गई है। इसमें आपको लो पावर मोड भी मिलेगा जिससे प्रेस करके लो पावर वाले डिवाइसेज जैसे कि Mi Band और Mi Bluetooth हेडसेट को चार्ज किया जा सकता है। दोनों ही डिवाइस में यूएसबी ए पोर्ट, यूएसबी टाइप सी, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और चार एलईडी लाइट्स दी गई हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com