वोट डालते हुए निकाल रहा था ईवीएम का फोटो, किया पुलिस के हवाले

देवास जिले के हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चासिया में मतदान केंद्र क्रमांक 183 पर सुबह वोट डालने गया पवन सेंधव अपना वोट डालते हुए मशीन का फोटो निकाल रहा था।

मौके पर उपस्थित मतदान दल के सदस्यों ने फोटो खींचते हुए उसे देख लिया। उसे हाटपीपल्या पुलिस के हवाले कर दिया है।

इस केंद्र पर कई दिव्यांग मतदाताओं ने भी मतदान किया। पहली बार मतदान करने पहुंची अर्चना पाटीदार ने बताया कि मैं अपना मतदान पहली बार कर रही हूं और विकास के लिए अपना मत दे रही हूं।

हाटपीपल्या नगर के वार्ड क्रमांक 9 व मतदान केंद्र क्रमांक 191 पर दो बहनों खुशबू तंवर व शिवानी तवर ने पहली बार अपना मत का उपयोग किया।

हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक 49.23 प्रतिशत मतदान हुआ। कोविड-19 नियमों का पालन कर अभी तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जा रहा है।

हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेरूखेड़ी मतदान केंद्र क्रमांक 213 पर कुल 301 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। यहां पर मतदान दल के सभी कर्मचारी पीपीई किट पहनकर ही मतदाताओं को मतदान करा रहे हैं। साथ ही मतदाताओं को मास्क और ग्लब्स दिए जा रहे हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com