लखनऊ। दीपावली पर्व को अब कुछ ही दिन बचे हैं। त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका के चलते पुलिस के साथ खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने धनतेरस के मौके पर बाजारों में देर रात तक खरीददारों की भीड़ को लेकर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए जाने के साथ ही लगातार फुट पेट्रोलिंग कराए जाने के निर्देश दिए हैं। हर हालात से निपटने के लिए पीएसी बल और अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। अयोध्या, मेरठ, वाराणसी, कानपुर और लखनऊ में एक-एक कंपनी आरएएफ तैनात रहेगी। संवेदनशील और अति संवेदनशील जनपद मेरठ, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर, हाथरस, आगरा समेत अन्य संवेदनशील जिलों में 29 कंपनी अतिरिक्त पीएसी बल को तैनात किया गया है। दीपावली की सुरक्षा के लिए पांच कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल को लगाया गया है। सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी के निर्देश भी दिए गए हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक, अयोध्या में दीपोत्सव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दो कंपनी आरएएफ के अलावा यातायात पुलिस व एसडीआरएफ की कंपनी भेजी जा रही है। पुलिस मुख्यालय से आठ एएसपी व सीओ भी भेजे जाएंगे। यहां जोन स्तर से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है। उल्लेखनीय है कि हाथरस कांड के बाद प्रदेश में जातीय व सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की साजिश सामने आई थी, जिसके बाद से पुलिस विभाग हर त्योहार के मौके पर पूरा एहतियात बरत रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal