चार मास की योग निद्रा से जागे जगत के पालनहार श्री हरि विष्णु, मांगलिक कार्य शुरू

प्रबोधिनी एकादशी पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी, किया दान पुण्य

वाराणसी। कार्तिक शुक्ल पक्ष की हरि प्रबोधिनी एकादशी (देव उठनी एकादशी) पर बुधवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। दान पुण्य के बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर लोगों ने नये गन्ने का नेवान किया। प्रबोधिनी एकादशी पर ही चराचर जगत के पालनहार श्रीहरि भी चार मास की योग निद्रा से जाग गये। श्री हरि के योग निद्रा से जागने के बाद मांगलिक कार्य भी शुरू हो गया। एकादशी पर लोग भोर से दोपहर तक तक गंगा स्नान के लिए घाटों पर पहुंचते रहे। गंगा घाटों पर स्नान ध्यान के बाद लोगों ने दानपुण्य कर श्री हरि की आराधना की। गंगा स्नान के लिए के लिए प्राचीन दशाश्वमेध घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट, अहिल्याबाई घाट, पंचगंगा घाट, अस्सीघाट, सामनेघाट, भैंसासुर और खिड़कियाघाट पर सर्वाधिक भीड़ जुटी रही। स्नान पर्व पर शहर के प्रमुख चौराहों, मोहल्लों में लगे गन्ने की अस्थाई दुकानों पर जमकर खरीददारी हुई। शहर के चौकाघाट रेलवे ओवरब्रिज के समीप गन्ने की खरीददारी के लिए लोग जुटे रहे।

तुलसी माता की पूजा, शालीग्राम से विवाह रचाया गया

हरि प्रबोधिनी एकादशी पर गंगा स्नान ध्यान के बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे ईख आदि से मंडप बनाकर तुलसी माता की पूजा की और तुलसी जी का विवाह शालीग्राम से रचाया। पर्व पर पंचगंगा घाट स्थित बिन्दुमाधव मंदिर में भगवान श्री हरि का भव्य श्रृंगार किया गया। भोर में ठीक चार बजे भगवान बिन्दु माधव की काकड़ा आरती उतारी गयी। इसके पश्चात भगवान को मक्खन एवं श्रीखण्ड का लेपन कर आरती उतारी गयी। देवशयनी एकादशी से चराचर जगत के स्वामी श्री हरि विष्णु भगवान चार मास के लिये सो जाते हैं। आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को योग निद्रा में जाने के बाद श्री हरि कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी को योग निद्रा से जागते हैं। देवशयनी एकादशी से चार महीने तक भगवान विष्णु के योग निद्रा में रहने के चलते मांगलिक कार्य वर्जित हो जाता है। उनके उठने पर हरि प्रबोधिनी एकादशी से मांगलिक कार्य शुरू हो जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com