संविधान दिवस पर नड्डा ने बाबा साहब को किया याद

कहा, संविधान के कारण ही हम ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की ओर बढ़ रहे

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान की मजबूती के कारण ही हम ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की ओर बढ़ रहे हैं। नड्डा ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को एकता के सूत्र में पिरोने वाले ग्रन्थ को समर्पित ‘संविधान दिवस’ की समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं। संविधान में हमारे जीवन, मूल्य, व्यवहार एवं परंपरा का समावेश है और इसकी मजबूती के कारण ही हम ‘एक भारत- श्रेष्ठ भारत’ की ओर अग्रसर हैं।” नड्डा ने एक अन्य ट्वीट में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर को याद करते हुए कहा ” देश को एक सुदृढ़ संविधान देने वाले सामाजिक क्रांति के उद्बोधक, भारतरत्न डॉ.भीमराव आंबेडकर जी को कोटिशः नमन। एक निष्ठ कर्मयोगी के रूप में बाबा साहब ने संविधान द्वारा भारतीय समाज को परिवर्तित करने का अद्वितीय कार्य किया। उनका कर्मयोग, संघर्ष व सुधारवाद सभी के लिए प्रेरणास्पद है।”

भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा ” भाजपा की बाबा साहब के विचारों के प्रति कटिबद्धता के कारण ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने उनकी याद में भव्य ‘पंचतीर्थ’ का निर्माण कर उन्हें विशिष्ट सम्मान दिया। भाजपा सरकार उनकी अपेक्षा के अनुरूप समता मूलक समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।” उल्लेखनीय है कि भारत की संविधान सभा ने 26 नवम्बर 1949 को संविधान को अपनाया था। 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया। वर्ष 2015 से केंद्र की मोदी सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय ने बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के सम्मान में 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com