राजधानी दिल्ली में सर्दी बढ़ने से गर्म हुआ रजाई-गद्दों का बाजार

राजधानी दिल्ली में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़नी शुरू हो गई है। पारा रोजाना गिरता जा रहा है। इसके चलते दिल्ली में रजाई-गद्दों का बाजार भी गर्म हो रहा है। लोग आकर रजाई, गद्दे, कंबल और शॉल खरीद रहे हैं। इनमें सबसे अधिक मांग जयपुर वाली रजाइयों की है। पुरानी दिल्ली के दुकानदारों का कहना है कि हल्की होने के चलते इस साल अधिकतर लोग जयपुर वाली रजाइयों की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कश्मीरी शॉल और चादरों को भी लोग खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

जामा मस्जिद और दरियागंज में इन दिनों रजाई और गद्दों के बाजार सजे हुए हैं। हर साल की तरह पुरानी दिल्ली में दूरदराज से आकर लोग इनकी खरीदारी कर रहे हैं। जामा मस्जिद के पास रजाई गद्दे बेचने वाले सलीम खान ने कहा कि लोग इन दिनों सर्दी से बचने के लिए इनका प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि इस साल सबसे अधिक जयपुर वाली रजाई की मांग की है, जो जयपुर और दिल्ली में ही बनाई जा रही हैं। खासतौर से पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर और जाफराबाद इलाके में यह रजाई तैयार की जा रही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com