बिहार में आरएसएस की बड़ी बैठक, विपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार को नजर रखने की दी नसीहत

 राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख डॉ. मोहन भागवत आज शुक्रवार (4 दिसंबर) को तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच गए हैं।  उनके आने के पहले से ही बिहार की सियासत में उबाल है। आरएसएस की बैठक पर सबकी नजर टिकी है। अरसे बाद बिहार में हो रहे आरएसएस की बैठक और माेहन भागवत के बिहार दौरे को लेकर विपक्ष ने बीजेपी और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। राजद और कांग्रेस ने बीजेपी पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया है।

भागवत पर लगाया आरोप

राजद के प्रवक्‍ता मृत्‍युंजय तिवारी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बाेला है। कहा है कि मोहन भागवत आ रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार उनसे मिलने प्रत्‍यक्ष तौर पर तो नहीं जाएंगे। हां, रात के अंधेरे में उनसे मुलाकात करेंगे और भागवत से सरकार चलाने का मंत्र लेंगे। उन्‍होंने आगे कहा है कि भागवत आ रहे हैं तो 19 लाख रोजगार की बात तो करेंगे नहीं। वे उन्‍माद और फसाद फैलानेवाले ही बातें करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com