बिहार में कल के भारत बंद को लेकर विपक्ष एकजुट, आपात सेवाओं को रखा मुक्‍त

केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों के मंगलवार को आहूत भारत बंद को बिहार के सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस (Congress) और वाम दलों (Left Parties) के साथ राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) ने भी नए कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया है। विपक्षी पार्टियों ने कहा है कि वे बंद में तो शामिल होंगी हीं, नए कानून को वापस लिए जाने तक लगातार आंदोलन करती रहेंगी। आपात व आवश्‍यक सेवाओं (Emergency and Essential Services) को बंद से मुक्‍त रखा गया है। बंद के दौरान आम जनता को कोई असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस व प्रशासन सतर्क है।

बंद को कई विपक्षी दलों का समर्थन

आरजेडी के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि पार्टी के नेता-कार्यकर्ता पूरे बिहार में बंद के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरेंगे। कांग्रेस के विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि नया कृषि कानून किसानों का हक मारने की साजिश है। इसे कांग्रेस कभी सफल होने नहीं देगी। किसान संगठनों के बंद को समर्थन देकर कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला व पंचायत स्तर तक इसे सफल बनाएंगे। आरण्‍लएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के मुताबिक सभी जिलों में भारत बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी के तमाम नेता एवं कार्यकर्ता तैयार हैं। केंद्र सरकार को नए कृषि कानून को रद करना होगा। यह काला कानून किसान-मजदूर विरोधी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com