डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति माइक पेंस सहित यूएस के शीर्ष अधिकारियों को आज लगाया जा सकता कोरोना टीका

अमेरिका में आज यानी सोमवार से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उपरराष्ट्रपति माइक पेंस और यूएस के शीर्ष अन्य अधिकारियों को कोरोना का टीका लगाया जा सकता है। गौरतलब है कि यहां पर कोरोना टीके को मंजूरी मिल गई है। टीके की पहली खुराक 24 घंटे से भी कम अवधि के भीतर देने की जानकारी भी दी गई थी। पिछले दिनों अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) और उसके जर्मन साझेदार बायोएनटेक द्वारा विकसित टीके के आपात स्थिति में उपयोग की इजाजत दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस में आवश्यक कर्मियों और सरकार के तीनों शाखाओं में कुछ अधिकारियों को अगले 10 दिनों के भीतर टीका लगाया जाएगा।

जो बाइडन और कमला हैरिस को टीका लगाना नहीं हुआ साफ

बता दें कि यह साफ नहीं था कि ट्रंप को तुरंत कोरोना का टीका लगाया जा सकता है क्योंकि पहले ही वह कोरोना से संक्रमित हो कर ठीक हो चुके हैं। उधर, यह भी साफ नहीं है कि नवनियुक्त राष्ट्पति जो बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस सहित उनकी टीम के सदस्यों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा या नहीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com