केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22,065 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह देश में कोविड-19 की चपेट में आकर अब तक कुल 99,06,165 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में हाल के दिनों में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटे में 22,065 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं कोरोना वायरस से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 94 लाख को पार कर गई है।
वहीं, इस दौरान 354 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, इस तरह देश में कोरोना मृतकों की संख्या 1,43,709 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 94,22,636 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में 34,477 लोगों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,39,820 है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal