कर्नाटक में सियासत गर्म : कांग्रेस के विधान परिषद सदस्यों ने डिप्टी चेयरमैन को कुर्सी से हटाया

कर्नाटक में मंगलवार को विधान परिषद में सत्ता और विपक्ष के बीच काफी हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस डिप्टी चेयरमैन की कुर्सी पर बैठे सदस्य का विरोध कर रही थी। हंगामा इतना बढ़ गया कि कांग्रेस के विधान परिषद सदस्यों ने डिप्टी चेयरमैन को कुर्सी से हटा दिया। इसपर कांग्रेस का कहना है कि वह अवैध तरीके से चेयर पर बैठे थे इसलिए हमने उन्हें हटा दिया।

कांग्रेस एमएलसी प्रकाश राठौड़ ने कहा, भाजपा और जेडीएस ने अध्यक्ष को गैरकानूनी तरीके से चेयरमैन बना दिया, जब सदन में कामकाज नहीं चल रहा था।

दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा इस तरह की असंवैधानिक चीजें कर रही है। कांग्रेस ने उन्हें चेयर से नीचे उतरने को कहा। हमें उन्हें बेदखल करना पड़ा क्योंकि वह अवैध तरीके से इसपर बैठे थे।

भाजपा एमएलसी लेहर सिंह सिरोया ने कहा, ‘कुछ एमएलसी ने विधान परिषद के चेयरमैन को जबरन हटाकर गुंडों की तरह व्यवहार किया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। हमने अपने परिषद के इतिहास में ऐसा शर्मनाक दिन कभी नहीं देखा। मुझे शर्म आ रही है कि जनता हमारे बारे में क्या सोच रही है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com