बिहार : जदयू के 17 विधायक राजद के संपर्क में : श्याम रजक

अरुणाचल प्रदेश में भाजपा और जदयू के बीच हुए तल्ख रिश्ते के बाद राजद के नेताओं की ओर से नीतीश कुमार को नहागठबंधन में शामिल करने का ऑफर दिया जा रहा है। इसी बीच राजद के एक बड़े नेता ने दावा किया है कि जदयू के 17 विधायक राजद के संपर्क में हैं।

ये दावा पार्टी के बड़े नेता श्याम रजक का है। उन्होंने कहा कि जदयू के 17 विधायक राजद के साथ संपर्क में हैं। उन्होंने आगे कहा कि दलबदल कानून को देखते हुए और विधायकों की संख्या बढ़ाई जा रही है। बहुत जल्द वो संख्या पूरी हो जाएगी। इसके अलावा राजद के दो बड़े नेताओं ने नीतीश कुमार को ऑफर देकर बिहार की राजनीति को और गरमा दिया था।

राजद नेता और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि केंद्र की राजनीति करने में राजद पूरी ताकत से नीतीश कुमार की मदद करेगा। इससे पहले उदय नारायण चौधरी ने एक बयान में कहा था कि नीतीश कुमार तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएं और खुद प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनें। केंद्र की राजनीति में राजद जदयू पार्टी का साथ देगा।

बिहार में लगातार जारी सियासी घमासान पर रोक लगाने और राजद की ओर से मिल रहे ऑफऱ के बीच जदयू ने अपनी सफाई पेश की है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जो लोग चुनाव के पहले नालंदा की किसी सीट से नीतीश जी को चुनाव लड़ने की चुनौती दे रहे थे वो अब अचानक बड़े-बड़े बयान देने लगे हैं। उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में गद्दी की हताशा तो जल्दी दिखाई नहीं देती, ये राजद नेताओं की गद्दी पाने की छटपटाहट है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com