इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है। घटना में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने महज इसलिए एसिड पी लिया क्योंकि उनकी पांच साल की पोती ने उनसे यह कह दिया था कि आपने सारे अमरूद खा लिए। तबियत बिगड़ने पर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दादी को अपनी पोती की यब छोटी से बात इस कदर नागवार गुजरी कि उन्होंने गुस्से में यह कदम उठा लिया। 
घटना की जानकारी के मुताबिक, एक पांच साल की पोती ने अपनी दादी से कहा कि आपने तो पेड़ में लगे सभी अमरूद खा लिए। इस पर दादी को तैश आ गया और उन्होंने घर में मौजूद एसिड पी लिया। इसके बाद घरवालों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मृत्यु हो गई। अब इस मामले पर बेटमा पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। मृतक महिला के बेटे कैलाश ने कहा कि मेरी एक पांच वर्षीय बेटी है। वह अपनी दादी के साथ बैठी थी। बेटी ने केवल दादी से यह कहा कि आपने तो सारे अमरूद खा लिए, इस पर दादी नाराज हो गई और बोली कि मैंने अकेले सारे अमरूद नहीं खाए, तुम मुझे ताना मार रही हो। इसके बाद वह उठी और एसिड पी लिया।
घटना की सूचना के बाद इस मामले की तफ्तीश कर रहे बेटमा के चौकी इंचार्ज मनोहर बघेल ने बताया कि मृतक महिला का नाम मीरा बाई है, जो कि बेटमा के मंत्री नगर की रहने वाली है। बच्ची की बात से नाराज होने के बाद उन्होंने यह कदम उठा लिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal