वेरमोंट की पहाड़ियों में एक ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. राज्य पुलिस ने बताया कि कल खोज एवं बचाव दल स्टर्लिंग माउंटेन के निकट पहुंचा जहां ग्लाइडर के पायलट और दो यात्रियों का शव मिले. 
पुलिस ने बताया कि एक टो विमान जिससे ग्लाइडर जुड़ा हुआ था उसने दिन में करीब साढ़े 11 बजे मोरिसविले-स्टोवे राज्य हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. कुछ समय के बाद ग्लाइडर उससे अलग हो गया. मोरिसविले पुलिस को दोपहर करीब दो बजे ग्लाइडर के लापता होने की खबर मिली.
ग्लाइडर स्टोव सोयरिंग का था. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड दुर्घटना की जांच कर रहे हैं
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal