UPID : चपरासी और चौकीदार बन गये थे अधिकारी, योगी सरकार ने किया पदावनत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी है। पिछली सरकार में भ्रष्टाचार के चलते सूचना विभाग के चार चपरासी, चैकीदार और ऑपरेटर नियम विरुद्ध पदोन्नति प्राप्त कर अपर जिला सूचना अधिकारी बन गए थे, योगी सरकार ने उन्हें पदावनत कर फिर से मूल पद पर कर दिया है। प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर द्वारा इस संबंध में जारी आदेश से पता चला कि वर्तमान में बरेली में तैनात अपर जिला सूचना अधिकारी नरसिंह चपरासी के पद पर तैनात थे। इसी तरह फिरोजाबाद के अपर जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर की नियुक्ति चैकीदार के पद पर, मथुरा के अपर जिला सूचना अधिकारी विनोद कुमार शर्मा सिनेमा आपरेटर और संत रविदास नगर भदोही के अपर जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार सिंह भी सिनेमा आपरेटर के पद पर तैनात थे। सूचना निदेशक के अनुसार इन चारों कर्मचारियों को तीन नवम्बर 2014 में नियम विरुद्ध पदोन्नति देकर अपर जिला सूचना अधिकारी बना दिया गया था। सूचना निदेशक के नये आदेश से इन्हें डिमोट कर फिर से क्रमशः चपरासी, चैकीदार और ऑपरेटर बना दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com