यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का शिवपाल यादव का ऐलान

बागपत। समाजवादी पार्टी में कोई भी ‘महत्व’ नहीं मिलने से दुखी एवं ‘समाजवादी सेक्युलर मोर्चा’ का गठन करने वाले पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने अब ऐलान किया है कि उनका मोर्चा आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा। हालांकि मोर्चा के घोषणा के समय जब उनसे चुनाव में प्रत्याषी जाने के बावत सवाल किया गया था तब वह इसे टाल गए थे।

यहां दरकवदा गांव में संवाददाताओं से बातचीत में शिवपाल ने कहा कि उनका नवगठित मोर्चा वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि मोर्चे के सहयोग के बिना देश में अगली सरकार बनाना संभव नहीं होगा। उन्होंने भाजपा में शामिल होने की अपनी योजना सम्बन्धी अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह सब विरोधियों की साजिश है।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उपेक्षित और अपमानित होकर उन्होंने मोर्चा बनाया है। उनका प्रयास होगा कि ऐसे लोगों को जोड़ें, जिनका समाजवादी पार्टी में सम्मान नहीं हो रहा है। इसीलिए सेक्युलर मोर्चा बनाकर अपने लोगों को काम दिया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर बड़े जतन से समाजवादी पार्टी बनाई थी लेकिन लगातार हो रही उपेक्षा के चलते वरिष्ठ नेता अपमानित महसूस कर रहे हैं। जिन्हें हाशिये पर रख दिया गया था उन्हें जोड़कर सेक्युलर मोर्चा का गठन किया है। उल्लेखनीय है कि शिवपाल सिंह यादव ने पिछले बीते बुधवार को ही समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के गठन की औपचारिक घोषणा की थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com