Main Slider

फीफा वर्ल्ड कप : वर्ल्ड कप जीतने का मेसी का सपना टूटा, क्रोएशिया ने अर्जेंटीना को 3-0 से हराया

क्रोएशिया ने अपने प्रदर्शन के दम पर फीफा विश्व के खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना को गुरुवार देर रात ग्रुप डी के मुकाबले में 3-0 से करारी शिकस्त दी. इस दमदार जीत के साथ क्रोएशिया की टीम 1998 फीफा वर्ल्ड कप के बाद पहली बार प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है जबकि अर्जेंटीना के लिए अगले दौर में पहुंचने की राह और मुश्किल हो गई है. ग्रुप डी में दो मैच के बाद अर्जेंटीना एक अंक के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है. तालिका में दूसरे पायादान पर काबिज आइसलैंड के पास भी केवल एक अंक है लेकिन उसने दो ग्रुप मुकाबले और खेलने हैं. निझनी नोवगोरोड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अर्जेंटीना ने तेज शुरुआत करने का प्रयास किया. हालांकि, क्रोएशिया के डिफेंस ने अपना संयम नहीं खोया और काउंटर अटैक करके गोल दागने की कोशिश की. मिडफील्डर इवान पेरीसिक ने चौथे मिनट में अर्जेंटीना के डिफेंस को छकाते हुए गोल पर निशाना दागा जिसे गोलकीपर विल्फ्रेडो काबालेरो ने रोक कर अपनी टीम को शुरुआती झटके से बचा लिया. नहीं चला मेसी का जादू अर्जेंटीना के दिग्गज फारवर्ड लियोनेल मेसी को 12वें मिनट में बॉक्स के अंदर पास मिला. मेसी गेंद को अपने कब्जे में नहीं ले पाए और गेंद सीधे गोलकीपर डेनिजेल सुबासिक के हाथों में चली गई. इसके बाद, दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. 30वें मिनट में अर्जेंटीना के मिडफील्डर एंजो पेरेज को बॉक्स के अंदर से गोल करने का शानदार मौका मिला. पेरेज को खाली पड़े गोल के सामने गेंद मिली, हालांकि इस आसान मौके पर भी वह अपनी टीम को बढ़त नहीं दिला पाए. क्रोएशिया ने भी गोल करने की कोशिश जारी रखी और 33वें मिनट में सिमे वसाल्जको ने दाएं फ्लेंक से बॉक्स के भीतर बेहतरीन क्रॉस दिया जिस पर मारियो मांजुकिक छह गज की दूरी से हेडर नहीं लगा पाए. 53वें मिनट पर आया पहला गोला अर्जेंटीना के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत किसी डरावने सपने की तरह हुई. 53वें मिनट में गोलकीपर काबालेरो ने बॉक्स में अपने खिलाड़ी को पास देने का प्रयास किया और गलती से गेंद को हवा में उछाल बैठे जिस पर रेबिक ने शानदार गोल दागते हुए अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. एक गोल से पिछड़ने के बाद अर्जेंटीना ने गोल करने के प्रयास तेज कर दिए. 64वें मिनट में मिडफील्डर मैक्सीमिलियानो मेजा और मेसी को गोल लाइन के गेंद मिली लेकिन वह क्रोएशिया के गोलकीपर को भेद नहीं पाए. गोल करने के आसान मौकों को जाया होते देख कोच जॉर्ज सांपाओली मिडफील्डर पाउलो डेबाला को मैदान में लेकर आए. डेबाला के मैदान पर आने से भी अर्जेंटीना का खेल बेहतर नहीं हुआ. स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड से खेलने वाले मिडफील्डर लुका मोड्रिक ने 80वें मिनट में अर्जेंटीना के बॉक्स के बाहर मिली जगह का लाभ उठाते हुए 25 गज की दूरी से दमदार गोल दागकर क्रोएशिया की बढ़त को दोगुना कर दिया. इसके बाद, मिडफील्डर इवान रेकिटिक ने इंजुरी टाइम (91वें मिनट) में गोल करके क्रोएशिया की जीत सुनिश्चित कर दी. अर्जेंटीना अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में मंगलवार को नाइजीरिया से भिड़ेगा जबकि क्रोएशिया का सामना आइसलैंड से होगा.

क्रोएशिया ने अपने प्रदर्शन के दम पर फीफा विश्व के खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना को गुरुवार देर रात ग्रुप डी के मुकाबले में 3-0 से करारी शिकस्त दी. इस दमदार जीत के साथ क्रोएशिया की टीम …

Read More »

अगले 5 साल 51 टेस्ट, 83 वनडे और 69 टी-20 मैच खेलेगी टीम इंडिया

वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय टीम अगले पांच साल (2018-2023) में विभिन्न प्रारूपों में सबसे ज्यादा 203 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. इन पांच वर्षों के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में भारतीय टीम के 51 टेस्ट मैच, 83 वनडे और 69 टी- 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की संभावना है. भारत के मैचों की संख्या दूसरे स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज (186 मैचों) और तीसरे स्थान पर इंग्लैंड (175 मैच) से कहीं अधिक है. लोकप्रिय धारणा के विपरीत भारतीय टीम इस दौरान टेस्ट मैच खेलने के मामले में दूसरे स्थान पर है. इस अवधि में इंग्लैंड के 59 टेस्ट खेलने की संभावना है जबकि ऑस्ट्रेलिया 47 टेस्ट मैचों के साथ तीसरे स्थान पर है. वनडे और टी -20 के मामले में भारत वेस्टइंडीज (75 वनडे और 68 टी-20) से आगे है. क्रिकेटरों को नहीं मिली है बढ़ी हुई सैलरी, सचिव को आमसभा की मंजूरी का इंतजार बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, ‘अब एफटीपी द्विपक्षीय समझौते की तरह है, लेकिन कैलेंडर (एफटीपी) निर्माण में आईसीसी ने भी अपना सुझाव दिया हैं. जो लोग ऐसा सोचते हैं कि बीसीसीआई टेस्ट मैचों को नजरअंदाज कर रही है, उन्हें राहत की सांस लेनी चाहिए कि हम अगले पांच साल में 50 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल रहे है.’ भारतीय टीम के मैचों के बोझ (आईपीएल के कारण) को देखते हूए हर साल इसकी संख्या कम होती जाएगी. टीम को 2018-19 सत्र में 54 मैच खेलने हैं, जबकि इसके बाद अगले चार सत्र में क्रमश: 41, 33, 40 और 35 मैच खेलने हैं.

वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय टीम अगले पांच साल (2018-2023) में विभिन्न प्रारूपों में सबसे ज्यादा 203 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. इन पांच वर्षों के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में भारतीय टीम के 51 टेस्ट मैच, 83 …

Read More »

इंग्लैंड की नज़रे अब नए रिकॉर्ड की और

इंग्लैंड के वनडे मैचों के कप्तान इयोन मोर्गन का कहना है कि सर्वाधिक वनडे स्कोर का रिकार्ड बनाने के बाद उनकी टीम की नज़रे 500 रन का जादुई आंकड़ा हासिल करने पर बानी हुई है. बता दें की मोर्गन की अगुवाई वाली इस टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में छह विकेट पर 481 रन का बड़ा स्कोर बनाकर के नया कीर्तिमान बनाया तथा 242 रन से जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त अपने नाम की. गौरतलब है कि इस मैच में मैन आफ द मैच एलेक्स हेल्स ने 147 जबकि जॉनी बेयरस्टॉ ने 139 रन बनाये थे. यहाँ पर मोर्गन ने केवल 21 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज पचासा बनाने का रिकार्ड बनाया. ज्ञात हो कि इंग्लैंड ने दो साल पहले ट्रेंटब्रिज में जब तीन विकेट पर 444 रन बनाये थे तब भी हेल्स ने 171 रन कि पारी खेली थी. मोर्गन ने मैच के बाद कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हम 500 रन के बेहद करीब हैं. हम आज जिस स्थिति में थे जब छह ओवर होने बाकी थे. हमने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच के बाद निश्चित तौर पर हमारा आत्मविश्वास बढ़ा. हम अब 500 रन पर नज़रे टिका सकते हैं ’’

इंग्लैंड के वनडे मैचों के कप्तान  इयोन मोर्गन का कहना है कि सर्वाधिक वनडे स्कोर का रिकार्ड बनाने के बाद उनकी टीम की नज़रे 500 रन का जादुई आंकड़ा हासिल करने पर बानी हुई है. बता दें की मोर्गन की …

Read More »

तुर्की ने की अमेरिकी आयात पर शुल्क लगाने की घोषणा

तुर्की ने गुरुवार को अमेरिका से आयातित वस्तुओं पर शुल्क लगाने की घोषणा की. अमेरिका की तरफ से इस्पात और अल्युमीनियम आयात पर शुल्क लगाए जाने पर तुर्की की सबसे हालिया प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई है. तुर्की के अर्थव्यवस्था मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि वह अमेरिका से आयातित वस्तुओं पर 267 डॉलर मूल्य का आयात शुल्क लगाने जा रहा है जिसमें कोयला, कागज, बादाम, तंबाकू, चावल, व्हिस्की और कार जैसे उत्पाद शामिल होंगे. तुर्की की ओर से यह प्रतिक्रिया वाशिंगटन के साथ बातचीत के सार्थक नतीजे नहीं आने के बाद आई है. तुर्की के अर्थव्यवस्था मंत्री निहात जीबेकी ने एक बयान में कहा, "तुर्की अमेरिका के साथ व्यापार संबंधों में सक्रियता व प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई करने को प्रतिबद्ध है. हम अमेरिका को उसकी आर्थिक चुनौतियों के लिए तुर्की पर गलत तरीके से दोषारोपण करने की अनुमति नहीं दे सकते हैं." अमेरिका ने मार्च महीने में आयातित इस्पात पर 25 फीसदी और अल्युमीनियम पर 10 फीसदी का शुल्क लगा दिया था. हालांकि इसमें यूरोपीय संघ, कनाडा और मेक्सिको को छूट दी गई है. लेकिन इस महीने की शुरुआत में ट्रंप प्रशासन ने उनकी भी छूट खत्म करने की बात कही थी. तुर्की दुनिया का आठवां सबसे बड़ा इस्पात निर्यातक है और 2017 में तुर्की अमेरिका के लिए शीर्ष इस्पात आपूर्तिकर्ता रहा.

तुर्की ने गुरुवार को अमेरिका से आयातित वस्तुओं पर शुल्क लगाने की घोषणा की. अमेरिका की तरफ से इस्पात और अल्युमीनियम आयात पर शुल्क लगाए जाने पर तुर्की की सबसे हालिया प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई है. तुर्की के अर्थव्यवस्था मंत्रालय की ओर …

Read More »

न्यूजीलैंड की पीएम ने मां बन रचा इतिहास

जेसिंडा ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पिक्चर शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे पूरा यकीन है कि हम उन्हीं सारी भावनाओं से गुजर रहे हैं जिससे नए माता-पिता गुजरते हैं. साथ ही हम कई लोगों से मिली शुभकामनाओं के लिए भी आभारी हैं.' गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री का पद सँभालने के बाद इस महीने जनवरी में उन्होंने अपने गर्भवती होने की सूचना दी थी.

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने आज एक बच्ची को जन्म देकर मां बनने का सुख प्राप्त किया. उन्होंने ऑकलैंड के एक अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया. इस बच्चे के जन्म के साथ ही वह दुनिया की दूसरी ऐसी …

Read More »

हाफिज ने निकाला टेरर फंडिंग का नया फार्मूला

पाकिस्तान में महफूज बैठे आतंक के पालनहार मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान अब फंड मुहैया कराने का नया तरीका सोच रहा है. अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते धन की कमी से झुंझते लश्कर के लिए हाफिज सईद ने PAK अधिकृत कश्मीर में चल रहे इकोनॉमिक कॉरिडोर यानि सीपीईसी प्रोजेक्ट में अपने टेक्नोक्रेट लगाकर फंड पैदा करने का नया उपाय सोचा है. इस काम के लिए मुखिया 26/11 के मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान मक्की को बनाया गया है जो 300 टेक्नोक्रेट यानी लश्कर और जमात-उद-दावा के लोगों को प्रोफ़ेसर बनकर ट्रेंड करेगा. ट्रेनिंग के बाद ये सरगना चीन की मदद से बन रहे पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर में नौकरी करके आतंक के लिए धनार्जन करेंगे. सूत्रों के अनुसार 300 पाकिस्तानी इंजीनियर्स को सीपीईसी से जुड़ने को कहा गया है, जिन्होंने आतंकी संगठन से ट्रेनिंग ली है. गौरतलब है कि हाफिज सईद जुलाई में होने वाले आम चुनावो में अपने कुल 200 से अधिक प्रत्याशी भी खड़े कर रहा है. जिनमे एक बड़ी सख्या उसके रिश्तेदारों की भी है. पाकिस्तान का मुस्तकबिल बनने का सपना देखने वाला ये सरगना फ़िलहाल पाक की सुरक्षा में अपनी हर चाल चल रहा है.

पाकिस्तान में महफूज बैठे आतंक के पालनहार मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान अब फंड मुहैया कराने का नया तरीका सोच रहा है. अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते धन की कमी से झुंझते लश्कर के लिए हाफिज सईद ने …

Read More »

मप्र: कांग्रेस ने किया उप-मुख्यमंत्री के नाम का एलान

विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में सगर्मिया तेज हो चली है. कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सवाल अब तक कायम है. मगर इसी बीच कांग्रेस ने अपने डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर एक बयान दिया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने बयान दिया है कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो सुरेंद्र चौधरी उप मुख्यमंत्री बनेंगे. अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर दलितों को वरीयता दी जाएगी. इस आधार पर सुरेंद्र चौधरी इस पद के लिए बेहतर उम्मीदवार होंगे. बाबरिया ने कहा कि जमुना देवी जिस तरह मध्य प्रदेश में उप मुख्यमंत्री बनाई गईं थीं अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनीं तो सुरेंद्र चौधरी उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं. दीपक बाबरिया ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुरेंद्र चौधरी को खुद कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. बता दें कि सुरेंद्र चौधरी वर्तमान में कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हैं. वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी हाईकमान जो भी भूमिका तय करेगा, वो भूमिका निभाऊंगा. बाबरिया के इस एलान को प्रदेश के 16 फीसदी दलित वोटर से जोड़ा जा रहा है साथ ही इसे उन 35 सीटों पर फेका गया मास्टर कार्ड भी माना जा रहा है जो अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं.

विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में सगर्मिया तेज हो चली है. कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सवाल अब तक कायम है. मगर इसी बीच कांग्रेस ने अपने डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर एक बयान दिया है. …

Read More »

कांग्रेस का दामन थाम दिल्ली से चुनाव लड़ सकते है शत्रुघ्न सिन्हा

बिहार के पटना साहिब से बीजेपी के सांसद और बॉलीवुड के अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अपनी ही पार्टी बीजेपी से काफी समय से नाराज चल रहे है. ऐसे में मिल रही बड़ी ख़बरों के अनुसार शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस का दामन थाम सकते है. बता दें, बीजेपी में ऐसे कई नेता है जो बीजेपी के बड़े नेताओं के नीतियों से नाराज चल रहे है. बता दें, शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में मिल रही ख़बरों के अनुसार बताया जा रहा है कि वो जल्द ही चुनाव से पहले बीजेपी का दामन छोड़ सकते है और कांग्रेस का दामन थाम सकते है. वहीं आने वाले लोकसभा चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा दिल्ली की नार्थ ईस्ट से चुनाव लड़ सकते है. दिल्ली की नार्थ ईस्ट इस समय भाजपा के सांसद मनोज तिवारी के पास है वहीं मनोज तिवारी इस समय बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष भी है. मिल रही ख़बरों के मुताबिक यह ऑफर शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस ने ही दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा से सम्पर्क किया है. बता दें, शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के उन नेताओं में से एक है जो लम्बे से मोदी की नीतियों के आलोचक रहे है वहीं ट्विटर पर भी अपने शब्दों से बीजेपी की नीतियों की आलोचना करते रहे है, शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के

बिहार के पटना साहिब से बीजेपी के सांसद और बॉलीवुड के अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अपनी ही पार्टी बीजेपी से काफी समय से नाराज चल रहे है. ऐसे में मिल रही बड़ी ख़बरों के अनुसार शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी का दामन छोड़ …

Read More »

‘हिंदुस्तान के खिलाफ इंशा अल्लाह कहने वाले बर्दाश्त नहीं, मुखर हूं मुखर रहूंगा’

जम्‍मू कश्‍मीर के हालात में सुधार के भरोसे के साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि जम्‍मू कश्‍मीर अब ‘पत्‍थरबाज़ी मुक्‍त’ होगा, क्‍योंकि अब केंद्र सरकार लाचार नहीं है. सरकार इसके लिए कड़े कदम उठा रही है. …

Read More »

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, चार दिन तक और नहीं चलेंगी ये 8 ट्रेनें

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अगले चार दिनों तक चलने वाले काम के कारण करीब 8 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। अगर आपको नई दिल्ली से जालंधर, अमृतसर, पलवल या गाजियाबद जाना है तो अगले चार दिनों तक ट्रेन नहीं मिलेगी। दरअसल, रेलवे विभाग स्टेशन पर लगे वाशेबल एप्रेन लगाने का काम कर रहा है। इस सुविधा के बाद रेलवे ट्रेक की सफाई व ट्रेनों में पानी की व्यवस्था बेहतर हो जाएगी। पूरी प्रक्रिया में वक्त लगेगा इसके बाद ही ट्रेनों का आवागमन सुचारू रूप से चल पाएगा। इस कारण फिलहाल आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेन को 23 से 26 तारीख तक के लिए रद् कर दिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से रेगुलेट किया जाएगा। ये ट्रेनें हुईं रद्द- 14681 नई दिल्ली- जालंधर एक्सप्रेस 14682 जालंधर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 12459 नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस 12460 अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 64087 हजरत निजामुद्दीन- नई दिल्ली 64097 नई दिल्ली- शकूरबस्ती (ईएमयू) 64052 गाजियाबद से पलवल 64015 पलवल से शकूरबस्ती इसके अलावा कई लंबी दूरी ट्रेनों को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से रात 11 बजे तक के लिए रेगुलेट किया गया है। ये ट्रेन अपने तय समय पर ही इस स्टेशन से गंतव्य के लिए रवाना होंगी। 16317 कन्याकुमारी- कटरा हिमसागर एक्सप्रेस 16687 मंगलोर- कटरा नवयुग एक्सप्रेस 11449 जबलपुर-कटरा एक्सप्रेस 16031 चेन्नई-कटरा अंडमान एक्सप्रेस 19803 कोटा-कटरा एक्सप्रेस

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अगले चार दिनों तक चलने वाले काम के कारण करीब 8 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। अगर आपको नई दिल्ली से जालंधर, अमृतसर, पलवल या गाजियाबद जाना है तो अगले चार दिनों तक ट्रेन …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com